05 August 2024 06:36 PM
बीकानेर – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य भर में बिजली पानी और कानून व्यवस्था चौपट होने के विरोध में राज्य व्यापी प्रदर्शन के तहत आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोटगेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल का पुतला दहन किया गया विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा की जिस तरह से राज्य भर में 10 से 12 घंटे की अघोषित बिजली काटी जा रही है उस से आमजन काफी परेशान है यही नहीं इसके कारण पेयजल व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है और राज्य की भाजपा सरकार इस पर कोई कार्यवाही ना कर रही है और तो और इनको सुधारने का प्रयास भी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल के द्वारा नही किया जा रहा है जो की साबित करता है की भाजपा को आमजन की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है इसलिए आज विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का कार्य किया है की अगर जल्द ही इस पर नियंत्रण कर व्यवस्था सुचारू नही की गई तो जन आंदोलन किया जाएगा
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की आज राजस्थान में और खासतौर से बीकानेर में जो बिजली की अव्यवस्था चल रही है भीषण गर्मी में पीने का पानी आमजनता को खरीदना पड़ रहा है और तो और कानून व्यवस्था का ये हाल है की अपराधी मस्त है पुलिस अपनी लापरवाही में व्यस्त हैं जनता अपराधियों से भय ग्रस्त है और राज का मुख्यमंत्री सिर्फ दावतों में व्यस्त है इतना बुरा शासन जिसमे मुख्यमंत्री का कोई नियंत्रण ही ना हो आज तक नही देखा
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की जल्द से चौपट हुई व्यवस्थाओं को सुधारा नही गया तो जिला कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को तेज करते हुए जनांदोलन का रुख अख्तियार करेगी
जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की भाजपा का राज जब जब आता है जनता के लिए परेशानी का सबब बन जाता है ऐसा लगता है की भाजपा को सता तो चाहिए लेकिन आमजनता की जिमेदारी से रहित
प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ और गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा की भाजपा को सिर्फ धार्मिक भावनाएं भड़काना और लोगो को लड़वाना आता है आमजनता की तकलीफ कैसे दूर हो उनके लिए इनके पास कोई विजन नही
पूर्व मंत्री मदनगोपाल मेघवाल ने कहा की भाजपा का शासन का मतलब ही आमजन को पीड़ा शासन करे अपनी क्रीड़ा
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की विरोध प्रदर्शन को प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव सलीम भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष आनद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, दिलीप बांठिया, ललित तेजस्वी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, इंटक जिला अध्यक्ष महेंद्र देवड़ा, पार्षद महेंद्र सिंह बडगुजर, पार्षद जूलेखा बानो, पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी, पार्षद ताहिर हसन कादरी, पार्षद खुसबू पंवार, पार्षद रमजान अली कछावा, महासचिव प्रेम जोशी, जावेद पडिहार,रवि पुरोहित राहुल जादुसंगत, तोलाराम सियाग, आनंद जोशी, शशिकला राठौड़,आजमअली धनसुख आचार्य, अहमद अली भाटी, सुभाष स्वामी, रविकांत वाल्मिकी, अभिषेक गहलोत, एजाज पठान, हाजिर खान, जयदीप सिंह जावा, मनोज चौधरी, बंसीलाल आचार्य, किशनलाल ओझा गोवर्धन मीना मोहमद रफीक पंवार, रईस अली सफी खान, सरदार अमरीक सिंह, महबूब रंगरेज, मुमताज शेख, आशा देवी स्वामी, प्रवक्ता अनिल सारडा, पन्नालाल मेघवाल मैक्स नायक ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मोहमाद अली, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुट्टा, विनोद कोचर, किशन तंवर भीखाराम कडेला, संजय गोयल, मुकेश जोशी जितेंद्र बिस्सा, इस्माइल खिलजी,माणक गुजराती, राजू पंडित यकीनुमुदिन, रियाजुदीन पंवार, विकास रावत, रमजान रंगरेज, रामरतन डेलू, एच एम पप्पू, मुकेश जोशी, सुरेश चावरिया, बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे
बीकानेर – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य भर में बिजली पानी और कानून व्यवस्था चौपट होने के विरोध में राज्य व्यापी प्रदर्शन के तहत आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोटगेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल का पुतला दहन किया गया विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा की जिस तरह से राज्य भर में 10 से 12 घंटे की अघोषित बिजली काटी जा रही है उस से आमजन काफी परेशान है यही नहीं इसके कारण पेयजल व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है और राज्य की भाजपा सरकार इस पर कोई कार्यवाही ना कर रही है और तो और इनको सुधारने का प्रयास भी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल के द्वारा नही किया जा रहा है जो की साबित करता है की भाजपा को आमजन की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है इसलिए आज विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का कार्य किया है की अगर जल्द ही इस पर नियंत्रण कर व्यवस्था सुचारू नही की गई तो जन आंदोलन किया जाएगा
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की आज राजस्थान में और खासतौर से बीकानेर में जो बिजली की अव्यवस्था चल रही है भीषण गर्मी में पीने का पानी आमजनता को खरीदना पड़ रहा है और तो और कानून व्यवस्था का ये हाल है की अपराधी मस्त है पुलिस अपनी लापरवाही में व्यस्त हैं जनता अपराधियों से भय ग्रस्त है और राज का मुख्यमंत्री सिर्फ दावतों में व्यस्त है इतना बुरा शासन जिसमे मुख्यमंत्री का कोई नियंत्रण ही ना हो आज तक नही देखा
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की जल्द से चौपट हुई व्यवस्थाओं को सुधारा नही गया तो जिला कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को तेज करते हुए जनांदोलन का रुख अख्तियार करेगी
जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की भाजपा का राज जब जब आता है जनता के लिए परेशानी का सबब बन जाता है ऐसा लगता है की भाजपा को सता तो चाहिए लेकिन आमजनता की जिमेदारी से रहित
प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ और गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा की भाजपा को सिर्फ धार्मिक भावनाएं भड़काना और लोगो को लड़वाना आता है आमजनता की तकलीफ कैसे दूर हो उनके लिए इनके पास कोई विजन नही
पूर्व मंत्री मदनगोपाल मेघवाल ने कहा की भाजपा का शासन का मतलब ही आमजन को पीड़ा शासन करे अपनी क्रीड़ा
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की विरोध प्रदर्शन को प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव सलीम भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष आनद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, दिलीप बांठिया, ललित तेजस्वी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, इंटक जिला अध्यक्ष महेंद्र देवड़ा, पार्षद महेंद्र सिंह बडगुजर, पार्षद जूलेखा बानो, पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी, पार्षद ताहिर हसन कादरी, पार्षद खुसबू पंवार, पार्षद रमजान अली कछावा, महासचिव प्रेम जोशी, जावेद पडिहार,रवि पुरोहित राहुल जादुसंगत, तोलाराम सियाग, आनंद जोशी, शशिकला राठौड़,आजमअली धनसुख आचार्य, अहमद अली भाटी, सुभाष स्वामी, रविकांत वाल्मिकी, अभिषेक गहलोत, एजाज पठान, हाजिर खान, जयदीप सिंह जावा, मनोज चौधरी, बंसीलाल आचार्य, किशनलाल ओझा गोवर्धन मीना मोहमद रफीक पंवार, रईस अली सफी खान, सरदार अमरीक सिंह, महबूब रंगरेज, मुमताज शेख, आशा देवी स्वामी, प्रवक्ता अनिल सारडा, पन्नालाल मेघवाल मैक्स नायक ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मोहमाद अली, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुट्टा, विनोद कोचर, किशन तंवर भीखाराम कडेला, संजय गोयल, मुकेश जोशी जितेंद्र बिस्सा, इस्माइल खिलजी,माणक गुजराती, राजू पंडित यकीनुमुदिन, रियाजुदीन पंवार, विकास रावत, रमजान रंगरेज, रामरतन डेलू, एच एम पप्पू, मुकेश जोशी, सुरेश चावरिया, बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com