05 June 2023 12:21 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
राजस्थान में वोटर्स से सीधे जुड़ने के लिए BJP का बड़ा प्लान, 50 लाख पदाधिकारियों को मिली अहम जिम्मेदारी
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब 6 महीने का समय भी नहीं बचा है. ऐसे में प्रदेश के दोनों बड़े दल सत्ता पर कमान हासिल करने की कोशिश में लगे हैं.इसी क्रम में बीजेपी की आईटी विंग ने पूरे प्रदेश के 50 लाख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने का प्लान बनाया है. इसके लिए पहली बार व्हॉट्सएप चैंबर बनाया जा रहा है. इस चैंबर के जरिए एक लाख व्हॉट्सएप ग्रुप को मॉनिटर किया जाएगा और करीब 50 लाख कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क रखा जा सकेगा.
सूत्रों की मानें तो इस चैंबर की मदद से बीजेपी को 5.16 करोड़ वोटर्स को सीधे तौर पर साधने का मौका मिलेगा. इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है. राजस्थान के हर डिविजन के व्हॉट्सएप ग्रुप की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसका जिम्मा कंप्यूटर साइंस और आईटी प्रोफेशनल्स को दिया गया है. वहीं, व्हॉट्सएप चैंबर की जिम्मेदारी आईटी विंग से प्रदेश सहसंयोजक हीरेंद्र कौशिक संभालेंगे.
मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई सात लोगों की टीम
बताया जा रहा है कि व्हॉट्सएप पर एक ग्रुप बीजेपी पदाधिकारियों के इंटरनल कम्यूनिकेशन के लिए होगा वहीं दूसरा ग्रुप बूथ पर रहने वाले वोटर्स और यूथ आइकन्स के लिए बनाया जाएगा. चैंबर में प्रदेश, जिला, मंडल, शक्तिकेंद्र और बूथ लेवल की चार टीमें रहेंगी और मॉनिटरिंग के लिए 7 लोगों की टीम काम कर ही है. यह टीम सीधे दिल्ली से कनेक्टेड है.
कांग्रेस भी व्हॉट्सएप ग्रुप बनाने की तैयारी में
लोगों के बीच डिजिटली एक्टिव रहने के लिए कांग्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म डिपार्टमेंट का ऑफिस बनाया है. इसके चेयरमैन सुमित भगासरा हैं. अब तक कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारिणी और जिला पदाधिकारियों के व्हॉट्सएप ग्रुप थे, लेकिन अब कैटेगरी के हिसाब से ग्रुप्स बनाए जा रहे हैं.
अब जिलों के पदाधिकारी वोटर्स के व्हॉट्सएप ग्रुप अलग-अलग कैटेगरी में बनाएंगे. जैसे- किसान, स्टूडेंट्स, महिलाएं, व्यापारी, प्रोफेशनल्स आदि. इन ग्रुप्स का एडमिन प्रदेश कार्यकारिणी से एक पदाधिकारी भी होगा, ताकि जिस कैटेगरी से संबंधित मैसेज भेजा जाना हो, केवल उसी ग्रुप को भेजा जा सके.
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
राजस्थान में वोटर्स से सीधे जुड़ने के लिए BJP का बड़ा प्लान, 50 लाख पदाधिकारियों को मिली अहम जिम्मेदारी
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब 6 महीने का समय भी नहीं बचा है. ऐसे में प्रदेश के दोनों बड़े दल सत्ता पर कमान हासिल करने की कोशिश में लगे हैं.इसी क्रम में बीजेपी की आईटी विंग ने पूरे प्रदेश के 50 लाख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने का प्लान बनाया है. इसके लिए पहली बार व्हॉट्सएप चैंबर बनाया जा रहा है. इस चैंबर के जरिए एक लाख व्हॉट्सएप ग्रुप को मॉनिटर किया जाएगा और करीब 50 लाख कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क रखा जा सकेगा.
सूत्रों की मानें तो इस चैंबर की मदद से बीजेपी को 5.16 करोड़ वोटर्स को सीधे तौर पर साधने का मौका मिलेगा. इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है. राजस्थान के हर डिविजन के व्हॉट्सएप ग्रुप की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसका जिम्मा कंप्यूटर साइंस और आईटी प्रोफेशनल्स को दिया गया है. वहीं, व्हॉट्सएप चैंबर की जिम्मेदारी आईटी विंग से प्रदेश सहसंयोजक हीरेंद्र कौशिक संभालेंगे.
मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई सात लोगों की टीम
बताया जा रहा है कि व्हॉट्सएप पर एक ग्रुप बीजेपी पदाधिकारियों के इंटरनल कम्यूनिकेशन के लिए होगा वहीं दूसरा ग्रुप बूथ पर रहने वाले वोटर्स और यूथ आइकन्स के लिए बनाया जाएगा. चैंबर में प्रदेश, जिला, मंडल, शक्तिकेंद्र और बूथ लेवल की चार टीमें रहेंगी और मॉनिटरिंग के लिए 7 लोगों की टीम काम कर ही है. यह टीम सीधे दिल्ली से कनेक्टेड है.
कांग्रेस भी व्हॉट्सएप ग्रुप बनाने की तैयारी में
लोगों के बीच डिजिटली एक्टिव रहने के लिए कांग्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म डिपार्टमेंट का ऑफिस बनाया है. इसके चेयरमैन सुमित भगासरा हैं. अब तक कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारिणी और जिला पदाधिकारियों के व्हॉट्सएप ग्रुप थे, लेकिन अब कैटेगरी के हिसाब से ग्रुप्स बनाए जा रहे हैं.
अब जिलों के पदाधिकारी वोटर्स के व्हॉट्सएप ग्रुप अलग-अलग कैटेगरी में बनाएंगे. जैसे- किसान, स्टूडेंट्स, महिलाएं, व्यापारी, प्रोफेशनल्स आदि. इन ग्रुप्स का एडमिन प्रदेश कार्यकारिणी से एक पदाधिकारी भी होगा, ताकि जिस कैटेगरी से संबंधित मैसेज भेजा जाना हो, केवल उसी ग्रुप को भेजा जा सके.
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com