23 May 2024 03:48 PM

जिले में आत्महत्या का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोई भी ऐसा नहीं होता जब जिले में कही न कही कोई आत्महत्या का मामला सामने नहीं आता। निरन्तर आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं ने अब चिंता की लकीरें खींच दी है। ताजा मामला मुक्ता प्रसाद थाना इलाके का है। जहां बंद मकान में एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला है। बदबू आने पर आस पडौसा के लोगों ने पुलिस को इतला दी। थाने के एसआई राजेन्द्र कुमार,महेश जोइया,जसवंत ने मौके पर पहुंचकर असहाय सेवा संस्थान व खादिम खिदमतगार सोसायटी के राजकुमार खडग़ावत,हाजी जाकिर,नसीम,सोएब भाई,मो जुनैद,ताहिर हुसैन,रमजान व मो सतार ने शव को नीचे उतारकर पीबीएम की मोर्चरी भिजवाया। जानकारी मिली है कि मृतक के परिजन कही गये हुए है। मृतक की पहचान रामपुरा बस्ती निवासी गली नं 9 निवासी चैन सिंह पुत्र हरिसिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देखने पर शव तीन से पांच दिन पुराना है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से संपर्क का प्रयास कर रही है।
जिले में आत्महत्या का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोई भी ऐसा नहीं होता जब जिले में कही न कही कोई आत्महत्या का मामला सामने नहीं आता। निरन्तर आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं ने अब चिंता की लकीरें खींच दी है। ताजा मामला मुक्ता प्रसाद थाना इलाके का है। जहां बंद मकान में एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला है। बदबू आने पर आस पडौसा के लोगों ने पुलिस को इतला दी। थाने के एसआई राजेन्द्र कुमार,महेश जोइया,जसवंत ने मौके पर पहुंचकर असहाय सेवा संस्थान व खादिम खिदमतगार सोसायटी के राजकुमार खडग़ावत,हाजी जाकिर,नसीम,सोएब भाई,मो जुनैद,ताहिर हुसैन,रमजान व मो सतार ने शव को नीचे उतारकर पीबीएम की मोर्चरी भिजवाया। जानकारी मिली है कि मृतक के परिजन कही गये हुए है। मृतक की पहचान रामपुरा बस्ती निवासी गली नं 9 निवासी चैन सिंह पुत्र हरिसिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देखने पर शव तीन से पांच दिन पुराना है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से संपर्क का प्रयास कर रही है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
26 March 2022 11:32 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com