13 February 2022 04:23 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार स्पा सेंटर में पुलिस कि मिलीभगत पर एसपी ने एक्शन लेते हुए दो कांस्टेबल को सस्पेंड किया वही एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है मामला बाड़मेर जिले के बालोतरा का है जहा कल्याणपुर और पचमपदरा पुलिस थाना के कांस्टेबल चेनाराम और दुर्गाराम पर स्पा सेंटर से अनेतिक काम करवाने कि एवज में वसूली करने का आरोप लगा था जिसकी शिकायत मिलने के बाद बालोतरा डीएसपी कि अनुशसा पर एसपी दीपक भार्गव दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया यह कार्यवाही होने के बाद सस्पेंड कांस्टेबल ने बालोतरा डीएसपी के गनमेन कि भी मिलीभगत बताई थी जिस पर एसपी दीपक भार्गव न्र बालोतरा गनमेन सुरेन्द्र को भी लाइन हाजिर कर दिया एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपने विभाग के कर्मचारियों के बीच यह सन्देश छोड़ा है कि अनेतिक व गलत कामो में अगर किसी कि मिलीभगत संमे आई तो उसके खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी एसपी ने इस पुरे प्रकरण कि जाँच बालोतरा एएसपी नितेश आर्य को सौपी गयी है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार स्पा सेंटर में पुलिस कि मिलीभगत पर एसपी ने एक्शन लेते हुए दो कांस्टेबल को सस्पेंड किया वही एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है मामला बाड़मेर जिले के बालोतरा का है जहा कल्याणपुर और पचमपदरा पुलिस थाना के कांस्टेबल चेनाराम और दुर्गाराम पर स्पा सेंटर से अनेतिक काम करवाने कि एवज में वसूली करने का आरोप लगा था जिसकी शिकायत मिलने के बाद बालोतरा डीएसपी कि अनुशसा पर एसपी दीपक भार्गव दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया यह कार्यवाही होने के बाद सस्पेंड कांस्टेबल ने बालोतरा डीएसपी के गनमेन कि भी मिलीभगत बताई थी जिस पर एसपी दीपक भार्गव न्र बालोतरा गनमेन सुरेन्द्र को भी लाइन हाजिर कर दिया एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपने विभाग के कर्मचारियों के बीच यह सन्देश छोड़ा है कि अनेतिक व गलत कामो में अगर किसी कि मिलीभगत संमे आई तो उसके खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी एसपी ने इस पुरे प्रकरण कि जाँच बालोतरा एएसपी नितेश आर्य को सौपी गयी है
RELATED ARTICLES
10 January 2025 06:31 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com