11 August 2021 03:40 PM

श्रीगंगानगर। पीडि़ता अपने रिश्तेदारों के यहां गई हुई थी और आरोपी अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था।
युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने और बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर तहसील के चाइयां गांव निवासी रोहिताश पुत्र रामकुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पीडि़ता ने मटीली राठान थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की जांच सीओ एससी/एसटी ओमप्रकाश चौधरी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार पीडि़त युवती और आरोपी की रायसिंहनगर के निकट भोमपुरा गांव में रिश्तेदारियां हैं। इनके घर पास-पास ही हैं। पीडि़ता अपने रिश्तेदारों के यहां गई हुई थी और आरोपी अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था। वहां इनकी आपस में जान-पहचान हुई। इसके बाद यह जान-पहचान दोस्ती में बदल गई। आरोपी युवक पीडि़ता से मिलने मटीली राठान थाना क्षेत्र के उसके गांव गया और युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले गया। आाारोपी पीडि़ता को जयपुर, सवाईमाधोपुर, अजमेर, जोधपुर आदि शहरों में लेकर घूमता रहा और इस दौरान पीडि़ता से बार-बार शारीरिक संबंध बनाकर उसका शोषण करता रहा। करीब पांच माह तक पीडि़ता का शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए गए। आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। उसे मंगलवार को अदालत में पेशकर जेल भिजवाया गया है।
श्रीगंगानगर। पीडि़ता अपने रिश्तेदारों के यहां गई हुई थी और आरोपी अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था।
युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने और बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर तहसील के चाइयां गांव निवासी रोहिताश पुत्र रामकुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पीडि़ता ने मटीली राठान थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की जांच सीओ एससी/एसटी ओमप्रकाश चौधरी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार पीडि़त युवती और आरोपी की रायसिंहनगर के निकट भोमपुरा गांव में रिश्तेदारियां हैं। इनके घर पास-पास ही हैं। पीडि़ता अपने रिश्तेदारों के यहां गई हुई थी और आरोपी अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था। वहां इनकी आपस में जान-पहचान हुई। इसके बाद यह जान-पहचान दोस्ती में बदल गई। आरोपी युवक पीडि़ता से मिलने मटीली राठान थाना क्षेत्र के उसके गांव गया और युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले गया। आाारोपी पीडि़ता को जयपुर, सवाईमाधोपुर, अजमेर, जोधपुर आदि शहरों में लेकर घूमता रहा और इस दौरान पीडि़ता से बार-बार शारीरिक संबंध बनाकर उसका शोषण करता रहा। करीब पांच माह तक पीडि़ता का शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए गए। आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। उसे मंगलवार को अदालत में पेशकर जेल भिजवाया गया है।
RELATED ARTICLES
        				30 October 2025 02:43 PM
        				06 September 2023 05:48 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com