19 September 2022 02:13 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से जा टकराई। फिर दुकान के अंदर जा घुसी। इस हादसे में स्कूल जा रही एक लड़की को चोट लगी, हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार चालक और उसके साथ जा रहे एक अन्य युवक की जमकर पिटाई कर दी।
घटना दो दिन पहले की है। व्यास कॉलोनी में सर्किल के पास से ही एक कार तेज गति से आ रही थी। अचानक ड्राइवर का कार पर नियंत्रण नहीं रहा। सामने खड़ी एक कार से जा टकराई। इतना ही नहीं टकराने के बाद ड्राइवर ने कार को मोड़ दिया, जिससे सड़क पर एक दुकान के आगे बनी चौकी और छप्पर पर जा गिरी। दूध की इस दुकान पर उस समय चौकी पर कोई नहीं बैठा था, बल्कि कुछ सामान पड़ा था। इस दौरान स्कूल जा रही एक लड़की कार की चपेट में आ गई। जिससे उसके सिर पर चोट लगी। जिसे बाद में अस्पताल पहुंचाया गया।कार से नीचे उतरे एक युवक को लोगों ने पड़ लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की गई।
उधर, टक्कर के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और कार चालक को बाहर निकालकर जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, कार चौकी पर चढ़ने के बाद चालक ने उसे वापस उतारा तो लोगों ने समझा कि वो भागने की कोशिश में है। ऐसे में इस पंद्रह लोगों ने कार को घेर लिया और जबरन कार चालक को बाहर निकालकर पीटने लगा।
अब दे रहे हैं देख लेने की धमकी, एफआईआर दर्ज
उधर, घटना के बाद तिलकनगर निवासी 38 वर्षीय जयकिशन पुत्र धन्नाराम जाट पुलिस को बताया है कि 16 सितंबर की दोपहर हेमू सर्किल के पास एक दुर्घटना हुई थी। वहीं पर वह रामसा पान भंडार नाम से पान की दुकान चलाता है। परिवादी के अनुसार आरोपी की स्टोर्ट्स कार व स्विफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। दोनों कार चालक झगड़ने लगे। आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव किया। इस पर कार नंबर आरजे 07 सीबी 7518 में सवार करण चावला पुत्र रवि चावला व रुद्र झांव उर्फ विवेक पुत्र जुगल किशोर खत्री ने उसे देख लेने की धमकी दी। शिकायतकर्ता तिलकनगर निवासी 38 वर्षीय जयकिशन जाट ने पुलिस को बताया है कि 16 सितंबर की दोपहर हेमू सर्किल के पास एक दुर्घटना हुई थी। वहीं पर वह रामसा पान भंडार नाम से पान की दुकान चलाता है। परिवादी के अनुसार आरोपी की स्टोर्ट्स कार व स्विफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। दोनों कार चालक झगड़ने लगे। आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव किया। इस पर कार नंबर आरजे 07 सीबी 7518 में सवार करण चावला पुत्र रवि चावला व रुद्र झांव उर्फ विवेक पुत्र जुगल किशोर खत्री ने उसे देख लेने की धमकी दी। बाद में मारपीट की गई।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से जा टकराई। फिर दुकान के अंदर जा घुसी। इस हादसे में स्कूल जा रही एक लड़की को चोट लगी, हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार चालक और उसके साथ जा रहे एक अन्य युवक की जमकर पिटाई कर दी।
घटना दो दिन पहले की है। व्यास कॉलोनी में सर्किल के पास से ही एक कार तेज गति से आ रही थी। अचानक ड्राइवर का कार पर नियंत्रण नहीं रहा। सामने खड़ी एक कार से जा टकराई। इतना ही नहीं टकराने के बाद ड्राइवर ने कार को मोड़ दिया, जिससे सड़क पर एक दुकान के आगे बनी चौकी और छप्पर पर जा गिरी। दूध की इस दुकान पर उस समय चौकी पर कोई नहीं बैठा था, बल्कि कुछ सामान पड़ा था। इस दौरान स्कूल जा रही एक लड़की कार की चपेट में आ गई। जिससे उसके सिर पर चोट लगी। जिसे बाद में अस्पताल पहुंचाया गया।कार से नीचे उतरे एक युवक को लोगों ने पड़ लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की गई।
उधर, टक्कर के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और कार चालक को बाहर निकालकर जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, कार चौकी पर चढ़ने के बाद चालक ने उसे वापस उतारा तो लोगों ने समझा कि वो भागने की कोशिश में है। ऐसे में इस पंद्रह लोगों ने कार को घेर लिया और जबरन कार चालक को बाहर निकालकर पीटने लगा।
अब दे रहे हैं देख लेने की धमकी, एफआईआर दर्ज
उधर, घटना के बाद तिलकनगर निवासी 38 वर्षीय जयकिशन पुत्र धन्नाराम जाट पुलिस को बताया है कि 16 सितंबर की दोपहर हेमू सर्किल के पास एक दुर्घटना हुई थी। वहीं पर वह रामसा पान भंडार नाम से पान की दुकान चलाता है। परिवादी के अनुसार आरोपी की स्टोर्ट्स कार व स्विफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। दोनों कार चालक झगड़ने लगे। आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव किया। इस पर कार नंबर आरजे 07 सीबी 7518 में सवार करण चावला पुत्र रवि चावला व रुद्र झांव उर्फ विवेक पुत्र जुगल किशोर खत्री ने उसे देख लेने की धमकी दी। शिकायतकर्ता तिलकनगर निवासी 38 वर्षीय जयकिशन जाट ने पुलिस को बताया है कि 16 सितंबर की दोपहर हेमू सर्किल के पास एक दुर्घटना हुई थी। वहीं पर वह रामसा पान भंडार नाम से पान की दुकान चलाता है। परिवादी के अनुसार आरोपी की स्टोर्ट्स कार व स्विफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। दोनों कार चालक झगड़ने लगे। आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव किया। इस पर कार नंबर आरजे 07 सीबी 7518 में सवार करण चावला पुत्र रवि चावला व रुद्र झांव उर्फ विवेक पुत्र जुगल किशोर खत्री ने उसे देख लेने की धमकी दी। बाद में मारपीट की गई।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
08 April 2022 03:51 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com