08 March 2022 11:20 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर हुई करोड़ों की चुनावी सट्टेबाजी में बीकानेर का सट्टा बाजार बीजेपी की 230 सीटों पर अटका हुआ है। हालांकि बीजेपी का दावा है कि यूपी में हमारी सीटें 300 के पार आ रही है। लेकिन चुनावी सट्टा बाजार का अनुमान है कि यूपी चुनावों में बीजेपी 230 सीटों पर समिट रही है जबकि दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी है, जिसके बारे में अनुमान है कि इस चुनाव में सपा की 130 के आस पास सीटें आ रही है।
हालांकि शुरूआती चरणों में सट्टा बीजेपी की सीटों का आंकड़ा 280 के आस पास आंक रहा था। लेकिन अंतिम दौर के बाद अब सटोरियों का अनुमान है कि प्रदेश की 403 सीटों पर से इस बार 230 सीटों पर भी कमल का फूल खिल पायेगा । क्योंकि अंतिम चरण के मतदान से पहले फिर लहर बदल गयी है। इसलिये हमारा अनुमान है कि इस बार भाजपा को 230 सीटें ही मिलेंगी।
अगर सटोरियों के अनुमान के मुताबिक भाजपा इस बार चुनाव जीतती है तो 21 साल में ऐसा पहली बार होगा जब एक ही पार्टी दोबारा सत्ता में आयेगी ।
सट्टा जगत से जुड़े सूत्रों से उत्तर प्रदेश चुनावों के दौर में इस बार सट्टा बाजार में खूब उतार चढ़ाव आया। खास बात यह रही कि तमाम बुकियों ने भाजपा और सपा की सीटों के लिये ही भाव दिये। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को सटोरिये कोई भाव नहीं दे रहे हैं । उनके मुताबिक उत्तर प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनावों में ये दोनों पार्टियां बस मूक दर्शक हैं ।
गैर कानूनी है चुनावी सट्टा,फिर भी लगते अरबों के दांव
जानकारी में रहे कि चुनावी सट्टा पूरी गैर कानूनी है,लेकिन फिर देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अरबों की सट्टेबाजी होती है। सट्टा बाजार पेशेवरों के जरिये अपना कारोबार करता है और इस बाजार में सिर्फ उनके भरोसेमंद ग्राहक ही पैसा लगा सकते हैं.। सटोरिये प्रत्याशी से लेकर सरकार बनाने तक पर लाखों रुपये का दांव लगा रहे हैं।
इस बार उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर सट्टा बाजार बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर है । बात करें पंजाब की तो, वहां आम आदमी पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने का आकलन किया जा रहा है। जानकारी में रहे कि बीकानेर के चुनावी सट्टा बाजार में देश के हर चुनाव पर अरबों रुपये का सट्टा लगता है और इस सट्टा बाजार के भाव के अनुसार आकलन सटीक भी जाता है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर हुई करोड़ों की चुनावी सट्टेबाजी में बीकानेर का सट्टा बाजार बीजेपी की 230 सीटों पर अटका हुआ है। हालांकि बीजेपी का दावा है कि यूपी में हमारी सीटें 300 के पार आ रही है। लेकिन चुनावी सट्टा बाजार का अनुमान है कि यूपी चुनावों में बीजेपी 230 सीटों पर समिट रही है जबकि दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी है, जिसके बारे में अनुमान है कि इस चुनाव में सपा की 130 के आस पास सीटें आ रही है।
हालांकि शुरूआती चरणों में सट्टा बीजेपी की सीटों का आंकड़ा 280 के आस पास आंक रहा था। लेकिन अंतिम दौर के बाद अब सटोरियों का अनुमान है कि प्रदेश की 403 सीटों पर से इस बार 230 सीटों पर भी कमल का फूल खिल पायेगा । क्योंकि अंतिम चरण के मतदान से पहले फिर लहर बदल गयी है। इसलिये हमारा अनुमान है कि इस बार भाजपा को 230 सीटें ही मिलेंगी।
अगर सटोरियों के अनुमान के मुताबिक भाजपा इस बार चुनाव जीतती है तो 21 साल में ऐसा पहली बार होगा जब एक ही पार्टी दोबारा सत्ता में आयेगी ।
सट्टा जगत से जुड़े सूत्रों से उत्तर प्रदेश चुनावों के दौर में इस बार सट्टा बाजार में खूब उतार चढ़ाव आया। खास बात यह रही कि तमाम बुकियों ने भाजपा और सपा की सीटों के लिये ही भाव दिये। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को सटोरिये कोई भाव नहीं दे रहे हैं । उनके मुताबिक उत्तर प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनावों में ये दोनों पार्टियां बस मूक दर्शक हैं ।
गैर कानूनी है चुनावी सट्टा,फिर भी लगते अरबों के दांव
जानकारी में रहे कि चुनावी सट्टा पूरी गैर कानूनी है,लेकिन फिर देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अरबों की सट्टेबाजी होती है। सट्टा बाजार पेशेवरों के जरिये अपना कारोबार करता है और इस बाजार में सिर्फ उनके भरोसेमंद ग्राहक ही पैसा लगा सकते हैं.। सटोरिये प्रत्याशी से लेकर सरकार बनाने तक पर लाखों रुपये का दांव लगा रहे हैं।
इस बार उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर सट्टा बाजार बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर है । बात करें पंजाब की तो, वहां आम आदमी पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने का आकलन किया जा रहा है। जानकारी में रहे कि बीकानेर के चुनावी सट्टा बाजार में देश के हर चुनाव पर अरबों रुपये का सट्टा लगता है और इस सट्टा बाजार के भाव के अनुसार आकलन सटीक भी जाता है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
02 February 2022 03:07 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com