21 September 2021 10:27 AM
बीकानेर मिली जानकारी अनुसार कोडमदेसर भैरूंजी के दर्शन कर लौट रहे परिवार के लोगों को नाल के एक ढाबे पर रोककर मारपीट करने और महिला व नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पारीक चौक निवासी परिवार की महिला और उसकी रिश्तेदार नाबालिग लड़कियां रविवार को पैदल कोडमदेसर गए थे वहां भैरूजी के दर्शन करने के बाद महिला का पति अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर परिवारवालों को लेने कोडमदेसर पहुंचा। परिवार के लोग रात को बीकानेर आ रहे थे। नाल में पानी की बोतल लेने के लिए बालाजी ढाबे पर कार रोकी जहां 10-12 बदमाश खाना खा रहे थे और शराब पी रहे थे महिला का पति और उसका दोस्त कार नीचे उतरे तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकाया और मारपीट की। बदमाश कार में घुस गए और उसमें बैठी महिला व नाबालिग लड़की अश्लील हरकत और दुष्कर्म का प्रयास किया। और कार को भगा ले गए। कुछ दूरी पर कार की ट्रक से टक्कर हो गई । इस दौरान महिला का पति , उसका दोस्त और अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सोमवार को महिला की रिपोर्ट पर नाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है नाल थाना पुलिस इस गंभीर वारदात को छिपाती रही। पकड़े गए बदमाश और उसके साथियों के नाम – पतों की जानकारी देने में भी टालमटोल की। देर रात को एएसपी सिटी शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने वारदात की पुष्टि की।
बीकानेर मिली जानकारी अनुसार कोडमदेसर भैरूंजी के दर्शन कर लौट रहे परिवार के लोगों को नाल के एक ढाबे पर रोककर मारपीट करने और महिला व नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पारीक चौक निवासी परिवार की महिला और उसकी रिश्तेदार नाबालिग लड़कियां रविवार को पैदल कोडमदेसर गए थे वहां भैरूजी के दर्शन करने के बाद महिला का पति अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर परिवारवालों को लेने कोडमदेसर पहुंचा। परिवार के लोग रात को बीकानेर आ रहे थे। नाल में पानी की बोतल लेने के लिए बालाजी ढाबे पर कार रोकी जहां 10-12 बदमाश खाना खा रहे थे और शराब पी रहे थे महिला का पति और उसका दोस्त कार नीचे उतरे तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकाया और मारपीट की। बदमाश कार में घुस गए और उसमें बैठी महिला व नाबालिग लड़की अश्लील हरकत और दुष्कर्म का प्रयास किया। और कार को भगा ले गए। कुछ दूरी पर कार की ट्रक से टक्कर हो गई । इस दौरान महिला का पति , उसका दोस्त और अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सोमवार को महिला की रिपोर्ट पर नाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है नाल थाना पुलिस इस गंभीर वारदात को छिपाती रही। पकड़े गए बदमाश और उसके साथियों के नाम – पतों की जानकारी देने में भी टालमटोल की। देर रात को एएसपी सिटी शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने वारदात की पुष्टि की।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com