24 March 2022 05:02 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के हालात सुधारने के लिये जहां संभागीय आयुक्त नीरज के पवन लगे हुए है और आमजन को परेशानी न हो इसके लिये आएं दिन नये नये प्रयोग कर रहे है। लेकिन लगता है कि पीबीएम प्रबंधन अस्पताल में सुधार को लेकर गंभीर नहीं है। जिसके चलते अब यहां आने वाले रोगी व उनके परिजनों को अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिये संभागीय आयुक्त से उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बंध गई है। अस्पताल के महत्वपूर्ण अनुभाग ट्रोमा सेन्टर के हालात भी पिछले लंबे समय से बिगड़े हुए है। जिसकी ओर भी संभागीय आयुक्त को ध्यान देने की जरूरत एक सजग युवा प्रशांत तंवर जताई है। जिसको लेकर प्रशांत ने संभागीय आयुक्त को एक पत्र लिखकर यहां स्थित महिला वार्ड के खराब पड़े एसी को शुरू क रवाने की गुहार लगाई है। तंवर ने पत्र में ज्ञापन में अवगत करवाया है कि ट्रोमा सेन्टर पीबीएम का अहम उपचार केन्द्र है,जहां गंभीर व अति गंभीर रोगियों को भर्ती किया जाता है। लेकिन यहां महिला वार्ड में उपचाराधीन रोगियों के लिये लगे एसी चालू नहीं है। अस्पताल प्रबंधन को कहने पर वे संतोषजनक जबाब नहीं देते है। ऐसे में तपती गर्मी में गंभीर रोगियों की हालत ओर भी खराब हो जाती है। उधर कुलदीप सि ंह,मनसाराम,सुरेश,भंवरराम व तेजाराम ने भी ट्रोमा सेन्टर में अतिशीघ्र एयर कंडिशनर चालू करवाने के साथ साथ व्यवस्थाओं को सुचारू करने की मांग संभागीय आयुक्त से की है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के हालात सुधारने के लिये जहां संभागीय आयुक्त नीरज के पवन लगे हुए है और आमजन को परेशानी न हो इसके लिये आएं दिन नये नये प्रयोग कर रहे है। लेकिन लगता है कि पीबीएम प्रबंधन अस्पताल में सुधार को लेकर गंभीर नहीं है। जिसके चलते अब यहां आने वाले रोगी व उनके परिजनों को अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिये संभागीय आयुक्त से उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बंध गई है। अस्पताल के महत्वपूर्ण अनुभाग ट्रोमा सेन्टर के हालात भी पिछले लंबे समय से बिगड़े हुए है। जिसकी ओर भी संभागीय आयुक्त को ध्यान देने की जरूरत एक सजग युवा प्रशांत तंवर जताई है। जिसको लेकर प्रशांत ने संभागीय आयुक्त को एक पत्र लिखकर यहां स्थित महिला वार्ड के खराब पड़े एसी को शुरू क रवाने की गुहार लगाई है। तंवर ने पत्र में ज्ञापन में अवगत करवाया है कि ट्रोमा सेन्टर पीबीएम का अहम उपचार केन्द्र है,जहां गंभीर व अति गंभीर रोगियों को भर्ती किया जाता है। लेकिन यहां महिला वार्ड में उपचाराधीन रोगियों के लिये लगे एसी चालू नहीं है। अस्पताल प्रबंधन को कहने पर वे संतोषजनक जबाब नहीं देते है। ऐसे में तपती गर्मी में गंभीर रोगियों की हालत ओर भी खराब हो जाती है। उधर कुलदीप सि ंह,मनसाराम,सुरेश,भंवरराम व तेजाराम ने भी ट्रोमा सेन्टर में अतिशीघ्र एयर कंडिशनर चालू करवाने के साथ साथ व्यवस्थाओं को सुचारू करने की मांग संभागीय आयुक्त से की है।
RELATED ARTICLES
13 April 2023 04:30 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com