22 September 2022 11:50 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय महाविद्यालय नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोनियासर, एवं केन्द्रीय छात्रसंघ जंयत बिश्नोई अपने पैनल सहित विधायक से मिलने पहुंचे । शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें श्रीमद्भागवत का भेंट की । इस अवसर पर विश्वविद्यालय केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष जयंत विश्नोई , महाविद्यालय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोनियासर ने पीजी ,पीएचडी संबंधित ज्ञापन में भत्ते समानीकरण की मांग की एवं पशुपालन विभाग की लंबित चल रही पशु चिकित्सक भर्ती 2018-19 को पूरा कराने का आग्रह किया। विधायक बाईसा ने आश्वासन दिया कि वह राजस्थान मुख्यमंत्री को इस मामले में अवगत कराएंगे एवं अन्य प्रकार की संभव मदद प्रदान करेंगी । इस अवसर पर शंशाक सिंह शेखावत, जगदीश मेघवाल ,अर्पित गुप्ता, जितेन्द्र सिंह बीका ,संदीप परिहार , सुनील गुर्जर निहाल सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय महाविद्यालय नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोनियासर, एवं केन्द्रीय छात्रसंघ जंयत बिश्नोई अपने पैनल सहित विधायक से मिलने पहुंचे । शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें श्रीमद्भागवत का भेंट की । इस अवसर पर विश्वविद्यालय केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष जयंत विश्नोई , महाविद्यालय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोनियासर ने पीजी ,पीएचडी संबंधित ज्ञापन में भत्ते समानीकरण की मांग की एवं पशुपालन विभाग की लंबित चल रही पशु चिकित्सक भर्ती 2018-19 को पूरा कराने का आग्रह किया। विधायक बाईसा ने आश्वासन दिया कि वह राजस्थान मुख्यमंत्री को इस मामले में अवगत कराएंगे एवं अन्य प्रकार की संभव मदद प्रदान करेंगी । इस अवसर पर शंशाक सिंह शेखावत, जगदीश मेघवाल ,अर्पित गुप्ता, जितेन्द्र सिंह बीका ,संदीप परिहार , सुनील गुर्जर निहाल सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com