22 September 2022 02:07 PM
जोग संजोग टाइम्स,
पुलिस थाना सांडवा क्षेत्र में बीती रात एक युवक ने अपने रिलेशनशिप में रह रही युवती की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार बीती रात सांडवा में एक युवक ने युवती की हत्या कर दी इसकी सूचना जैसे ही सुबह ग्रामीणों को मिली तो ये चर्चा आग की तरह क्षेत्र में फेल गई कुछ समय बाद घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई सूचना मिलने पर सांडवा थानाधिकारी मय जाब्ते मौके पर पंहुचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार वैद देवी पत्नी सतार रावणा राजपूत निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि राजेश स्वामी पुत्र जेठादास स्वामी निवासी सांडवा आज से करीब छः माह पूर्व मेरी लडक़ी नन्दीनी को प्रेम जाल में फंसा कर रिलेशनशिप में रखता था और आए दिन शराब पीकर मेरी लडक़ी नंदिनी के साथ लड़ाई झगड़ा करता था । राजेश कल 21 तारिक को मेरे घर आया व मेरी लडक़ी को सांडवा ले आया फिर रात को मेरे पड़ोसी के पास फ़ोन आया की तीन लाख रुपये दो नही तो नंदिनी को मार दूँगा फिर सुबह सूचना मिली कि नंदिनी की हत्या कर दी है पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी को दी शव का पोस्टमार्टम हो रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि राजेश ने पहले भी एक शादी की थी फिर उसका छुटापा हो गया उनके एक लडक़ी भी है जो फ़िलहाल अपने ननिहाल वालो के पास रह रही है।
जोग संजोग टाइम्स,
पुलिस थाना सांडवा क्षेत्र में बीती रात एक युवक ने अपने रिलेशनशिप में रह रही युवती की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार बीती रात सांडवा में एक युवक ने युवती की हत्या कर दी इसकी सूचना जैसे ही सुबह ग्रामीणों को मिली तो ये चर्चा आग की तरह क्षेत्र में फेल गई कुछ समय बाद घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई सूचना मिलने पर सांडवा थानाधिकारी मय जाब्ते मौके पर पंहुचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार वैद देवी पत्नी सतार रावणा राजपूत निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि राजेश स्वामी पुत्र जेठादास स्वामी निवासी सांडवा आज से करीब छः माह पूर्व मेरी लडक़ी नन्दीनी को प्रेम जाल में फंसा कर रिलेशनशिप में रखता था और आए दिन शराब पीकर मेरी लडक़ी नंदिनी के साथ लड़ाई झगड़ा करता था । राजेश कल 21 तारिक को मेरे घर आया व मेरी लडक़ी को सांडवा ले आया फिर रात को मेरे पड़ोसी के पास फ़ोन आया की तीन लाख रुपये दो नही तो नंदिनी को मार दूँगा फिर सुबह सूचना मिली कि नंदिनी की हत्या कर दी है पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी को दी शव का पोस्टमार्टम हो रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि राजेश ने पहले भी एक शादी की थी फिर उसका छुटापा हो गया उनके एक लडक़ी भी है जो फ़िलहाल अपने ननिहाल वालो के पास रह रही है।
RELATED ARTICLES
23 February 2022 06:41 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com