20 January 2022 09:56 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
*🐂नंदी शाला का शुभारंभ🐂*
*
श्री करणी गौशाला द्वारा संचालित नंदी शाला का शुभारंभ आज दिनांक 20 जनवरी 2022 गुरुवार को देशनोक कस्बे में गौ भक्त संत श्री जगदीश गोपाल सरस्वती जी, हनुमानगढ़ी अयोध्या के पुजारी श्री चंद्रमा दास जी महाराज, श्री करणी मंदिर देशनोक नैमतिक पूजन आचार्य श्री नरेंद्र दत्तजी (मिश्रजी महाराज) के सानिध्य में नंदीशाला का लोकार्पण किया।
श्री करणी गौशाला के वर्तमान अध्यक्ष मूलचंद जी राठी कार्यकारी अध्यक्ष श्री श्रीचंद जी कासट एम समस्त गौशाला परिवार के अथक प्रयासों से नंदी शाला का निर्माण स्व. श्री हरी किशन जी मूंदड़ा(भू.पू. न. पा. अध्यक्ष) के सुपुत्र गिरधरदास जी गोपालदास जी मूंदड़ा द्वारा समर्पित भूमि (लगभग 2 बीघा) वार्ड नंबर 10 देशनोक में संपन्न हुआ।
*
इस शुभ अवसर पर गिरधर दास जी मूंदड़ा द्वारा यज्ञ अनुष्ठान संपन्न करवाया गया।
आज इस भूमि पर नंदी शाला हेतु एक चारा गोदाम एक ओपन शेड श्री नंदकिशोर जी मल्ल नेपाल द्वारा, एक ओपन शेड कैलाशचंद्र नारायण दास श्यामसुंदर मूंदड़ा नलहटी द्वारा, एक शेड अशोक कुमार जी यश सोनी सुपुत्र स्व. श्री गणपत जी सोनी द्वारा, एक शेड श्री श्रीगोपाल मूंदड़ा देशनोक द्वारा एक शेड श्री गोपाल दास जी राठी इचलकरंजी द्वारा, एक पानी होद व खेलिया श्रीमान माणक जी कोठारी देशनोक द्वारा निर्माण कार्य करवाया गया।
साथ ही साथ श्री महादेव जी मूंदड़ा, श्री बृजमोहन जी दमानी, श्रीमती उच्छव कंवर आसिया, श्री राधेश्याम जी कासट, श्री भंवर लाल जी बोथरा, श्री गोविंद जी अग्रवाल, श्री प्रकाश जी गुलगुलिया, श्री पवन जी हलवाई, श्री किशनलाल जी मंत्री का भी आर्थिक सहयोग नंदी शाला में प्राप्त हुआ।
*
इसके निर्माण में पच्चीस लाख रूपए खर्च हुए।
सभी दानदाता धन्यवाद के पात्र हैं।
आज के लोकार्पण कार्यक्रम में श्री मेघराज जी कातेला देशनोक द्वारा 1,11,111 रुपए एवं कई अन्य गो भक्तों द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान कर पुनीत कार्य किया।
आज के कार्यक्रम में देशनोक कस्बे के नगर पालिका अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी मूंदड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती तनुजा देपावत एवं देशनोक कस्बे के सम्मानित गौ भक्त उपस्थित हुए।
इस नंदी शाला में देशनोक कस्बे में घूम रहे असहाय नंदी को प्रवेश देकर सुरक्षा की जाएगी।
सभी गौ भक्त दानदाताओं से अपील है। की नंदी भगवान की सेवार्थ अपने तन- मन- धन से सहयोग करें।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
🐂नंदी शाला का शुभारंभ🐂
श्री करणी गौशाला द्वारा संचालित नंदी शाला का शुभारंभ आज दिनांक 20 जनवरी 2022 गुरुवार को देशनोक कस्बे में गौ भक्त संत श्री जगदीश गोपाल सरस्वती जी, हनुमानगढ़ी अयोध्या के पुजारी श्री चंद्रमा दास जी महाराज, श्री करणी मंदिर देशनोक नैमतिक पूजन आचार्य श्री नरेंद्र दत्तजी (मिश्रजी महाराज) के सानिध्य में नंदीशाला का लोकार्पण किया।
श्री करणी गौशाला के वर्तमान अध्यक्ष मूलचंद जी राठी कार्यकारी अध्यक्ष श्री श्रीचंद जी कासट एम समस्त गौशाला परिवार के अथक प्रयासों से नंदी शाला का निर्माण स्व. श्री हरी किशन जी मूंदड़ा(भू.पू. न. पा. अध्यक्ष) के सुपुत्र गिरधरदास जी गोपालदास जी मूंदड़ा द्वारा समर्पित भूमि (लगभग 2 बीघा) वार्ड नंबर 10 देशनोक में संपन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर गिरधर दास जी मूंदड़ा द्वारा यज्ञ अनुष्ठान संपन्न करवाया गया।
आज इस भूमि पर नंदी शाला हेतु एक चारा गोदाम एक ओपन शेड श्री नंदकिशोर जी मल्ल नेपाल द्वारा, एक ओपन शेड कैलाशचंद्र नारायण दास श्यामसुंदर मूंदड़ा नलहटी द्वारा, एक शेड अशोक कुमार जी यश सोनी सुपुत्र स्व. श्री गणपत जी सोनी द्वारा, एक शेड श्री श्रीगोपाल मूंदड़ा देशनोक द्वारा एक शेड श्री गोपाल दास जी राठी इचलकरंजी द्वारा, एक पानी होद व खेलिया श्रीमान माणक जी कोठारी देशनोक द्वारा निर्माण कार्य करवाया गया।
साथ ही साथ श्री महादेव जी मूंदड़ा, श्री बृजमोहन जी दमानी, श्रीमती उच्छव कंवर आसिया, श्री राधेश्याम जी कासट, श्री भंवर लाल जी बोथरा, श्री गोविंद जी अग्रवाल, श्री प्रकाश जी गुलगुलिया, श्री पवन जी हलवाई, श्री किशनलाल जी मंत्री का भी आर्थिक सहयोग नंदी शाला में प्राप्त हुआ।
इसके निर्माण में पच्चीस लाख रूपए खर्च हुए।
सभी दानदाता धन्यवाद के पात्र हैं।
आज के लोकार्पण कार्यक्रम में श्री मेघराज जी कातेला देशनोक द्वारा 1,11,111 रुपए एवं कई अन्य गो भक्तों द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान कर पुनीत कार्य किया।
आज के कार्यक्रम में देशनोक कस्बे के नगर पालिका अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी मूंदड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती तनुजा देपावत एवं देशनोक कस्बे के सम्मानित गौ भक्त उपस्थित हुए।
इस नंदी शाला में देशनोक कस्बे में घूम रहे असहाय नंदी को प्रवेश देकर सुरक्षा की जाएगी।
सभी गौ भक्त दानदाताओं से अपील है। की नंदी भगवान की सेवार्थ अपने तन- मन- धन से सहयोग करें।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com