31 October 2021 08:18 AM
बीकानेर मुरलीधर व्यास कॉलोनी से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ और 4 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए, जानकारी के अनुसार यह विस्फोट गेमना पीर रोड पर हुआ है घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर नया शहर थाना प्रभारी गोविंद सिंह चारण पहुंचे अभी तक यह नहीं मालूम पड़ा है कि यह धमाका कैसे हुआ यह धमाका गेम नापी रोड पर बने हुए फ्लैट्स पास हुआ इस में घायल हुए लोगों को 108 एंबुलेंस द्वारा पीबीएम अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है घायल सभी मजदूर बताए जा रहे हैं इनमें मुरली पुत्र हीरालाल उम्र 39 वर्ष, कपिल पुत्र रामलाल उम्र 22 वर्ष, विक्रम पुत्र सज्जन सिंह उम्र 23 वर्ष, अश्वनी पुत्र हीरालाल उम्र 22 वर्ष है यह घायल हुए हैं। जैसे ही घटना का पता असाय सेवा संस्थान के सदस्यों को लगा तो तुरंत मौके पर पहुंच गए सेवा हेतु इनमें राजकुमार खडगावत ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, भरत मारू, असलम भाई आदि लोगों ने घायलों की मरहम पट्टी में सहयोग किया।
बीकानेर मुरलीधर व्यास कॉलोनी से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ और 4 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए, जानकारी के अनुसार यह विस्फोट गेमना पीर रोड पर हुआ है घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर नया शहर थाना प्रभारी गोविंद सिंह चारण पहुंचे अभी तक यह नहीं मालूम पड़ा है कि यह धमाका कैसे हुआ यह धमाका गेम नापी रोड पर बने हुए फ्लैट्स पास हुआ इस में घायल हुए लोगों को 108 एंबुलेंस द्वारा पीबीएम अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है घायल सभी मजदूर बताए जा रहे हैं इनमें मुरली पुत्र हीरालाल उम्र 39 वर्ष, कपिल पुत्र रामलाल उम्र 22 वर्ष, विक्रम पुत्र सज्जन सिंह उम्र 23 वर्ष, अश्वनी पुत्र हीरालाल उम्र 22 वर्ष है यह घायल हुए हैं। जैसे ही घटना का पता असाय सेवा संस्थान के सदस्यों को लगा तो तुरंत मौके पर पहुंच गए सेवा हेतु इनमें राजकुमार खडगावत ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, भरत मारू, असलम भाई आदि लोगों ने घायलों की मरहम पट्टी में सहयोग किया।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
18 June 2022 11:12 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com