13 January 2022 04:26 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
मिली जानकारी के अनुसार ऋण देकर मोबाइल डाटा हैक करना व कोंटेक्ट लिस्ट को मेसेज भेजकर बदनाम करने का कोटगेट पुलिस ठाणे में दर्ज होआ है | जिसकी जांच ऐ ऐस आई ताराचंद कर रहे हें |पुलिस के अनोसार रानी बाज़ार निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसने गूगल प्ले स्टोर पर लेनदेन करने वाली कुछ कम्पनियों से उसे कुछ ऋण प्राप्त हुआ तथा उक्त कम्पनियों के द्वारा ऋण देते समय परिवादी के मोबाइल का डाटा हैक कर लिया |परिवादी का आरोप है कि अब उन कम्पनियों के द्वारा उसके डाटा का गलत उपयोग किया जा रहा है और उसे व उसके परिवार के सदस्यों को धमकियाँ दी जा रही है | आरोप है कि उक्त कम्पनियों द्वारा फोन फोन के सभी कोंटेक्ट लिस्ट को उसके व उसकी पत्नी के विरूद्ध अपशब्द,फ्रोड ,चोर लिखकर भेजा जा रहा है और आधार कार्ड व पेन कार्ड पर गलत शब्द लिखकर अभद्र फोटो के साथ कोंटेक्ट लिस्ट को भेजा जा रहा है | पुलिस ने परिवादी कि रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
मिली जानकारी के अनुसार ऋण देकर मोबाइल डाटा हैक करना व कोंटेक्ट लिस्ट को मेसेज भेजकर बदनाम करने का कोटगेट पुलिस ठाणे में दर्ज होआ है | जिसकी जांच ऐ ऐस आई ताराचंद कर रहे हें |पुलिस के अनोसार रानी बाज़ार निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसने गूगल प्ले स्टोर पर लेनदेन करने वाली कुछ कम्पनियों से उसे कुछ ऋण प्राप्त हुआ तथा उक्त कम्पनियों के द्वारा ऋण देते समय परिवादी के मोबाइल का डाटा हैक कर लिया |परिवादी का आरोप है कि अब उन कम्पनियों के द्वारा उसके डाटा का गलत उपयोग किया जा रहा है और उसे व उसके परिवार के सदस्यों को धमकियाँ दी जा रही है | आरोप है कि उक्त कम्पनियों द्वारा फोन फोन के सभी कोंटेक्ट लिस्ट को उसके व उसकी पत्नी के विरूद्ध अपशब्द,फ्रोड ,चोर लिखकर भेजा जा रहा है और आधार कार्ड व पेन कार्ड पर गलत शब्द लिखकर अभद्र फोटो के साथ कोंटेक्ट लिस्ट को भेजा जा रहा है | पुलिस ने परिवादी कि रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com