20 December 2021 12:29 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, मिली जानकारी अनुसार एक पति ने अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगो पर मारपीट करना, घर का सामान व नकदी रुपए ले जाने का आरोप लगाते हुए जेएनवी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज़ कराया है| जिसकी जाँच एएसआई ओमप्रकाश सिंगड कर रहे है| पुलिस के अनुसार रौशनी घर के पास उदासर निवासी उमेशदान पुत्र गणेशदान ने भुडेल गांव निवासी भवरलाल सिह राजपूत, देंकू कवर, अमरदान, बिज्जू, मेगदन, सुमन कवर, पर मुकदमा दर्ज़ करवाया है| परिवादी का आरोप है की उसकी पत्नी अपने परिजनों के साथ उसके घर पर आकर जानलेवा हमला कर दिया| सिर पर लाठी और सरिये से मारपीट की| जिससे सर पर और मुह पर चोटे आई है| आरोप है की जाते समय पत्नी घर का सारा समान और उसकी जेब से 25 हज्जार रुपए निकल ले गये| पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 323,341,382,143, के तहत मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू की|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, मिली जानकारी अनुसार एक पति ने अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगो पर मारपीट करना, घर का सामान व नकदी रुपए ले जाने का आरोप लगाते हुए जेएनवी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज़ कराया है| जिसकी जाँच एएसआई ओमप्रकाश सिंगड कर रहे है| पुलिस के अनुसार रौशनी घर के पास उदासर निवासी उमेशदान पुत्र गणेशदान ने भुडेल गांव निवासी भवरलाल सिह राजपूत, देंकू कवर, अमरदान, बिज्जू, मेगदन, सुमन कवर, पर मुकदमा दर्ज़ करवाया है| परिवादी का आरोप है की उसकी पत्नी अपने परिजनों के साथ उसके घर पर आकर जानलेवा हमला कर दिया| सिर पर लाठी और सरिये से मारपीट की| जिससे सर पर और मुह पर चोटे आई है| आरोप है की जाते समय पत्नी घर का सारा समान और उसकी जेब से 25 हज्जार रुपए निकल ले गये| पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 323,341,382,143, के तहत मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू की|
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com