24 June 2023 12:07 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि महिंद्रा ट्रैक्टर ताकत और तकनीक का सबसे बेहतर तालमेल है।
ऊर्जा मंत्री शनिवार को बज्जू में धनजी राधे मोटर्स में महेंद्र ट्रैक्टर्स के नये माॅडल की लांचिंग व किसान मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महिंद्रा पर लोगों का भरोसा है। किसी भी कंपनी की साख उसकी गुणवत्ता व सर्विस पर निर्भर करती है। इस इस शोरूम के मालिक धनराज गोदारा इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे,ऐसी उम्मीद करता हूं। धनराज गोदारा, भंवर गोदारा, मोहन गोदारा का महेन्द्रा की सर्विस के मामले में बड़ा नाम है। ये उपभोक्ताओं के भरोसे पर खरा उतरते हुए अच्छी सर्विस देंगे । उन्होंने कहा कि किसानों का मुख्य व्यवसाय खेती है। आज खेती में परंपरागत बुवाई के साधनों की जगह ट्रैक्टर ने ले ली है।
इस अवसर पर प्रोपराइटर धनराज गोदारा ने अतिथियों का स्वागत किया और महिंद्रा की अच्छी सर्विस देने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर कंपनी के जोनल हेड अमन मलिक, एरिया मैनेजर अमित मेहला, बज्जू के सरपंच कप्तान मोहनलाल गोदारा, ऊन मंडी के पूर्व चेयरमैन रामप्रताप खीचड़ सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि महिंद्रा ट्रैक्टर ताकत और तकनीक का सबसे बेहतर तालमेल है।
ऊर्जा मंत्री शनिवार को बज्जू में धनजी राधे मोटर्स में महेंद्र ट्रैक्टर्स के नये माॅडल की लांचिंग व किसान मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महिंद्रा पर लोगों का भरोसा है। किसी भी कंपनी की साख उसकी गुणवत्ता व सर्विस पर निर्भर करती है। इस इस शोरूम के मालिक धनराज गोदारा इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे,ऐसी उम्मीद करता हूं। धनराज गोदारा, भंवर गोदारा, मोहन गोदारा का महेन्द्रा की सर्विस के मामले में बड़ा नाम है। ये उपभोक्ताओं के भरोसे पर खरा उतरते हुए अच्छी सर्विस देंगे । उन्होंने कहा कि किसानों का मुख्य व्यवसाय खेती है। आज खेती में परंपरागत बुवाई के साधनों की जगह ट्रैक्टर ने ले ली है।
इस अवसर पर प्रोपराइटर धनराज गोदारा ने अतिथियों का स्वागत किया और महिंद्रा की अच्छी सर्विस देने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर कंपनी के जोनल हेड अमन मलिक, एरिया मैनेजर अमित मेहला, बज्जू के सरपंच कप्तान मोहनलाल गोदारा, ऊन मंडी के पूर्व चेयरमैन रामप्रताप खीचड़ सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com