22 September 2024 09:18 PM

बीकानेर। कैंसर पीडि़तों के लिये काम कर रही द संजीवनी लाइफ बियोन्ड कैंसर की ओर से 2 से 8 अक्टुबर तक दान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कैंसर पीडि़त बच्चों व बड़ों के साथ खुशियां बांटने के लिये अनेक आयोजन किये जाएंगे। संस्थान के बीकानेर कॉडिनेटर अभिषेक जोशी ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में कोई भी व्यक्ति अपनी ओर से ऐसे लोगों के लिये खिलौने,स्टेशनरी,कपड़े,सेनेटरी पैड,फ्रूट,स्माइली बॉल सहित अनेक आइटम दान कर सकेेंगे। जोशी ने बताया कि तीन अक्टुबर को बच्चों के साथ,चार को महिलाओं,पांच को अति गंभीर रोगियों,सात को ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा आठ को न्यूट्रिशन किट महिलाओं को नि:शुल्क दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इन नंबर 9461029895 पर संपर्क कर सकते हैं ।
अपील
संस्थान से की जा रही इस अनूठी पहल में समाजसेवी,स्वयंसेवी संस्थाएं,दानदाताओं को बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की अपील पटाखा एसोसिएशन के पदाधिकारी वीरेन्द्र किराडू ने की है। किराडू ने कहा कि इससे निश्चित रूप से कैंसर पीडि़तों को आत्मबल मिलेगा। उन्होंने दान उत्सव को अधिकाधिक सफल बनाने की अपील शहरवासियों से भी की है।
बीकानेर। कैंसर पीडि़तों के लिये काम कर रही द संजीवनी लाइफ बियोन्ड कैंसर की ओर से 2 से 8 अक्टुबर तक दान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कैंसर पीडि़त बच्चों व बड़ों के साथ खुशियां बांटने के लिये अनेक आयोजन किये जाएंगे। संस्थान के बीकानेर कॉडिनेटर अभिषेक जोशी ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में कोई भी व्यक्ति अपनी ओर से ऐसे लोगों के लिये खिलौने,स्टेशनरी,कपड़े,सेनेटरी पैड,फ्रूट,स्माइली बॉल सहित अनेक आइटम दान कर सकेेंगे। जोशी ने बताया कि तीन अक्टुबर को बच्चों के साथ,चार को महिलाओं,पांच को अति गंभीर रोगियों,सात को ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा आठ को न्यूट्रिशन किट महिलाओं को नि:शुल्क दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इन नंबर 9461029895 पर संपर्क कर सकते हैं ।
अपील
संस्थान से की जा रही इस अनूठी पहल में समाजसेवी,स्वयंसेवी संस्थाएं,दानदाताओं को बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की अपील पटाखा एसोसिएशन के पदाधिकारी वीरेन्द्र किराडू ने की है। किराडू ने कहा कि इससे निश्चित रूप से कैंसर पीडि़तों को आत्मबल मिलेगा। उन्होंने दान उत्सव को अधिकाधिक सफल बनाने की अपील शहरवासियों से भी की है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com