23 December 2022 04:44 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,बीकानेर, 23 दिसम्बर। रिन्यू सोलर पॉवर कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व निधि (सी.एस.आर.) के अंतर्गत शुक्रवार को मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह सेवाश्रम-2. नागणेची मंदिर के पास एवं विभाग द्वारा संचालित कन्या छात्रावासो में गिफ्ट वार्मथ वितरण किए गए।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल. डी. पंवार एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर राजपुरोहित, रिन्यू सोलर कंपनी के प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ प्रबंधक अमित कुमार सिंह, प्रबंधक राजेश शर्मा, एडमिन फजरू खान एवं एडमिन विजय सिंह, डी पी पचीसिया ने उपस्थिति में गिफ्ट वार्मथ (कम्बल) कार्य प्रत्येक आवासी को भेंट किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं रिन्यू सोलर पॉवर कंपनी के प्रतिनिधियों ने आवासीयों से संवाद भी किया।
इस अवसर पर इनायत हुसैन,मनोज कुमावत, विशेष शिक्षक सुन्दर लाल, तोला सिंह, छात्रावास अधीक्षक सुश्री मीनू डाबी आदि उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,बीकानेर, 23 दिसम्बर। रिन्यू सोलर पॉवर कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व निधि (सी.एस.आर.) के अंतर्गत शुक्रवार को मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह सेवाश्रम-2. नागणेची मंदिर के पास एवं विभाग द्वारा संचालित कन्या छात्रावासो में गिफ्ट वार्मथ वितरण किए गए।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल. डी. पंवार एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर राजपुरोहित, रिन्यू सोलर कंपनी के प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ प्रबंधक अमित कुमार सिंह, प्रबंधक राजेश शर्मा, एडमिन फजरू खान एवं एडमिन विजय सिंह, डी पी पचीसिया ने उपस्थिति में गिफ्ट वार्मथ (कम्बल) कार्य प्रत्येक आवासी को भेंट किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं रिन्यू सोलर पॉवर कंपनी के प्रतिनिधियों ने आवासीयों से संवाद भी किया।
इस अवसर पर इनायत हुसैन,मनोज कुमावत, विशेष शिक्षक सुन्दर लाल, तोला सिंह, छात्रावास अधीक्षक सुश्री मीनू डाबी आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
25 December 2022 04:21 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com