09 June 2021 03:12 PM
सूत्रों से मिली सूचना अनुसार युवती एक जागरण परिवार में रह कर भजन गाती थी उसी दौरान
एक युवक से दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद दोस्ती प्यार में बदल
गई। कुछ दिन बाद युवक ने अपना घर कह कर किराए के
मकान में बुलाया। खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के
साथ दुष्कर्म कर फ़ोटो व वीडियो बना लिया युवती को जब
मुस्लिम होने की जानकारी हुई तो पैरों तले जमील खिसक गई
। जिसके बाद लड़की इससे संपर्क में आना छोड़ दिया लेकिन
आरोपी युवक वीडियो के आधार पर युवती को बार बार
ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहता था उस दौरान युवती के नाम
फर्जी फेसबुक अकाउंट बना चैट करता रहा और एक दिन
युवती के मांग में जबरन सिंदूर भर फोटो भी खींच ली। इस
दौरान युवक युवती पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाता था।
परिवार ने लगाई गुहार
जब युवती की सगाई किसी और से हो गयी तो आरोपी युवक
फेसबुक पर युवती का फोटो अपलोड कर दिया जिससे युवती
की शादी भी टूट गई जब घर के लोगों को पुरे मामले की
जानकारी हुई तो थाने पर पहुंच कार्रवाई की मांग की लेकिन थाने
से कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद सोमवार को एसपी
सचिन्द्र पटेल को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार लगाई।
तहरीर को संज्ञान में लेते हुए एसपी सचिन्द्र पटेल के कार्रवाई
का आश्वासन दिया।
सूत्रों से मिली सूचना अनुसार युवती एक जागरण परिवार में रह कर भजन गाती थी उसी दौरान
एक युवक से दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद दोस्ती प्यार में बदल
गई। कुछ दिन बाद युवक ने अपना घर कह कर किराए के
मकान में बुलाया। खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के
साथ दुष्कर्म कर फ़ोटो व वीडियो बना लिया युवती को जब
मुस्लिम होने की जानकारी हुई तो पैरों तले जमील खिसक गई
। जिसके बाद लड़की इससे संपर्क में आना छोड़ दिया लेकिन
आरोपी युवक वीडियो के आधार पर युवती को बार बार
ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहता था उस दौरान युवती के नाम
फर्जी फेसबुक अकाउंट बना चैट करता रहा और एक दिन
युवती के मांग में जबरन सिंदूर भर फोटो भी खींच ली। इस
दौरान युवक युवती पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाता था।
परिवार ने लगाई गुहार
जब युवती की सगाई किसी और से हो गयी तो आरोपी युवक
फेसबुक पर युवती का फोटो अपलोड कर दिया जिससे युवती
की शादी भी टूट गई जब घर के लोगों को पुरे मामले की
जानकारी हुई तो थाने पर पहुंच कार्रवाई की मांग की लेकिन थाने
से कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद सोमवार को एसपी
सचिन्द्र पटेल को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार लगाई।
तहरीर को संज्ञान में लेते हुए एसपी सचिन्द्र पटेल के कार्रवाई
का आश्वासन दिया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com