29 December 2022 12:53 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,बीकानेर, 28 दिसंबर। राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन के खेलकूद कार्यक्रमों के प्रथम चरण के खेल मुकाबले बुधवार को समाप्त हुए।
राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि शतरंज मुकाबले में कमल सोलंकी विजेता एवं संजीव एरन उप विजेता रहे। उन्होंने बताया कि कैरम मुकाबले में अभिषेक आचार्य विजेता एवं गिरिराज आसोपा उपविजेता तथा कैरम युगल मुकाबलों में अभिषेक आचार्य व ओंकार सिंह विजेता तथा अमित छंगाणी व गिरिराज आसोपा उपविजेता रहे। जोशी ने बताया कि खेलकूद के आगामी चरण में 29 दिसंबर को प्रातः 8:30 बजे से 11 बजे तक एथलेटिक्स व वॉलीबॉल की प्रतियोगिता सादुल स्पोर्ट्स स्कूल मैदान में आयोजित होगी। खेल मुकाबलों के सफल सहभागिता एवं आयोजन के लिए जिला सचिव ओंकार सिंह व संयुक्त सचिव दुष्यंत छींपा ने प्रतिभागियों एवं साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,बीकानेर, 28 दिसंबर। राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन के खेलकूद कार्यक्रमों के प्रथम चरण के खेल मुकाबले बुधवार को समाप्त हुए।
राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि शतरंज मुकाबले में कमल सोलंकी विजेता एवं संजीव एरन उप विजेता रहे। उन्होंने बताया कि कैरम मुकाबले में अभिषेक आचार्य विजेता एवं गिरिराज आसोपा उपविजेता तथा कैरम युगल मुकाबलों में अभिषेक आचार्य व ओंकार सिंह विजेता तथा अमित छंगाणी व गिरिराज आसोपा उपविजेता रहे। जोशी ने बताया कि खेलकूद के आगामी चरण में 29 दिसंबर को प्रातः 8:30 बजे से 11 बजे तक एथलेटिक्स व वॉलीबॉल की प्रतियोगिता सादुल स्पोर्ट्स स्कूल मैदान में आयोजित होगी। खेल मुकाबलों के सफल सहभागिता एवं आयोजन के लिए जिला सचिव ओंकार सिंह व संयुक्त सचिव दुष्यंत छींपा ने प्रतिभागियों एवं साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com