23 February 2022 11:39 AM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को विधानसभा में अपनी सरकार का बजट पेश करेंगे। गहलोत ने मुख्यमंत्री रहते हर बार जोधपुर का विशेष ख्याल रखा। इस बार भी लोगों को उम्मीद है कि गहलोत दिल खोलकर जोधपुर के लिए घोषणाएं करेंगे। सबसे अधिक उम्मीद हमेशा की तरह इस बार भी चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर है। वहीं मेडिकल डिवाइस पार्क, कांकाणी में नया इंडस्ट्रीयल एरिया सहित शहर के आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए कुछ घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है।
उद्यमी नरेन्द्र जैन ने उम्मीद जताई कि इस बजट में मेडिकल डिवाइस पार्क पर फोकस किया जाएगा। उद्यमी अनुराग लोहिया ने कांकाणी औद्योगिक क्षेत्र में विकास की उम्मीद जताई। वहीं उनका मानना है कि उद्यमियों को बिजली दर में कुछ रियायत प्रदान की जाए। हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर सुरेश विश्नोई ने कहा कि कंटेनर के किराए में सब्सिडी दी जाए। उद्यमी हरीश लोहिया ने नई सोलर एनर्जी को लेकर नई पॉलिसी की उम्मीद जताई।
अनाज व्यापारी दिलीप मेहता की मांग है कि प्रदेश भर की मंडियों में सब डिविजन कानून बनाया जाए। इससे सरकार को करोड़ों का राजस्व मिल सकेगा। उद्यमी महावीर चौपडा ने मिनरल सेक्टर में के लिए नई पॉलिसी की उम्मीद कर रहे है।
बिल्डर संदीप मेहता ने सरकार से रियल स्टेट पर से सेस व स्टांप ड्यूटी भी कम करने की मांग की है। गृहणी वंदना सांखला की मांग है कि बालिका शिक्षा के बाद महिला शिक्षा पर फोकस किया जाए। जबकि मेडिकल रिलीफ सोसायटी सदस्य ललित सुराणा ने बढते ह्दय रोगियों के चलते अलग से हार्ट सेंटर स्थापित की मांग कर रखी है। इसके अलावा मोर्चरी के विस्तार करने के साथ पोस्टमार्टम टेबल बढाने की मांग से गहलोत कोअवगत कराया जा चुका है।
शिक्षाविद अमृता एस दूदिया ने साइबर सिक्योरिटी क्षेत्र में प्रशिक्षण के साथ रोजगार की मांग की है। साथ ही बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए स्कूलों और विश्वविद्यालयों में साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग की है। राजस्थान ग्वार गम मैन्युफैक्चर एसोसिएशन के सचिव श्रेयांश मेहता ने मंडी टैक्स खत्म करने की उम्मीद जताई है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को विधानसभा में अपनी सरकार का बजट पेश करेंगे। गहलोत ने मुख्यमंत्री रहते हर बार जोधपुर का विशेष ख्याल रखा। इस बार भी लोगों को उम्मीद है कि गहलोत दिल खोलकर जोधपुर के लिए घोषणाएं करेंगे। सबसे अधिक उम्मीद हमेशा की तरह इस बार भी चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर है। वहीं मेडिकल डिवाइस पार्क, कांकाणी में नया इंडस्ट्रीयल एरिया सहित शहर के आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए कुछ घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है।
उद्यमी नरेन्द्र जैन ने उम्मीद जताई कि इस बजट में मेडिकल डिवाइस पार्क पर फोकस किया जाएगा। उद्यमी अनुराग लोहिया ने कांकाणी औद्योगिक क्षेत्र में विकास की उम्मीद जताई। वहीं उनका मानना है कि उद्यमियों को बिजली दर में कुछ रियायत प्रदान की जाए। हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर सुरेश विश्नोई ने कहा कि कंटेनर के किराए में सब्सिडी दी जाए। उद्यमी हरीश लोहिया ने नई सोलर एनर्जी को लेकर नई पॉलिसी की उम्मीद जताई।
अनाज व्यापारी दिलीप मेहता की मांग है कि प्रदेश भर की मंडियों में सब डिविजन कानून बनाया जाए। इससे सरकार को करोड़ों का राजस्व मिल सकेगा। उद्यमी महावीर चौपडा ने मिनरल सेक्टर में के लिए नई पॉलिसी की उम्मीद कर रहे है।
बिल्डर संदीप मेहता ने सरकार से रियल स्टेट पर से सेस व स्टांप ड्यूटी भी कम करने की मांग की है। गृहणी वंदना सांखला की मांग है कि बालिका शिक्षा के बाद महिला शिक्षा पर फोकस किया जाए। जबकि मेडिकल रिलीफ सोसायटी सदस्य ललित सुराणा ने बढते ह्दय रोगियों के चलते अलग से हार्ट सेंटर स्थापित की मांग कर रखी है। इसके अलावा मोर्चरी के विस्तार करने के साथ पोस्टमार्टम टेबल बढाने की मांग से गहलोत कोअवगत कराया जा चुका है।
शिक्षाविद अमृता एस दूदिया ने साइबर सिक्योरिटी क्षेत्र में प्रशिक्षण के साथ रोजगार की मांग की है। साथ ही बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए स्कूलों और विश्वविद्यालयों में साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग की है। राजस्थान ग्वार गम मैन्युफैक्चर एसोसिएशन के सचिव श्रेयांश मेहता ने मंडी टैक्स खत्म करने की उम्मीद जताई है।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
