01 July 2021 06:45 PM
बीकानेर :- पुलिस थाना गंगाशहर क्षेत्र में पिछले काफी समय से अवैध शराब का कारोबार स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से फल फूल रहा है उक्त व्यापार शराब की ब्रांच के नाम से चलाया जाता है जिसकी हफ्ता वसूली पुलिस विभाग द्वारा की जाती है और उन्हें स्वीकृति दे दी जाती है जिसके कारण शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं क्योंकि इसका विरोध करने वालों की आवाज दबा दी जाती है और शराब माफिया नकली तथा घटिया किस्म की शराब अधिक मुनाफा लेकर 24 घंटे विक्रय करते हैं जिसके कारण गरीब मजदूरों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा है पिछले कई समय से जोग संजोग टाइम्स ने इसकी आवाज उठा रहा है जोग संजोग टाइम्स के सवाँदाता ने आबकारी अधिकारी सरिता भार्गव से इन अवैध ब्रांचो के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि हम जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करेंगे और उन्होंने यह भी बताया कि हमने गंगाशहर थाना तथा आबकारी थाना को अवगत करा दिया गया है और इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी|
लेकिन उनसे बात को भी लगभग चार-पांच दिन हो चुके हैं अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है यह गंगाशहर थाना क्षेत्र में विभिन्न जगह जो ब्रांच है उनमें गंगाशहर थाना क्षेत्र के मेलजोल की बू आ रही है तथा सभी ब्रांच इन की देखरेख में चलाई जाने की आशंका है मोहल्ले वासियों के इतनी शिकायत के बाद भी एक भी ब्रांच पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इससे यह स्पष्ट होता है कि इसमें गंगाशहर से थाने की मेलजोल है|
जोग संजोग टाइम्स द्वारा इसके सबूत आबकारी अधिकारी सरिता भार्गव के पास मोबाइल द्वारा पहुंचाएं गए हैं तथा इसकी जानकारी डीईओ भवानी सिंह को भी दी गई है फिर भी इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई|
जोग संजोग टाइम्स प्रशासन से यह अपील करता है कि इन ब्रांचो पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर मोहल्ले वासियों को राहत दिलाई जाए|
बीकानेर :- पुलिस थाना गंगाशहर क्षेत्र में पिछले काफी समय से अवैध शराब का कारोबार स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से फल फूल रहा है उक्त व्यापार शराब की ब्रांच के नाम से चलाया जाता है जिसकी हफ्ता वसूली पुलिस विभाग द्वारा की जाती है और उन्हें स्वीकृति दे दी जाती है जिसके कारण शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं क्योंकि इसका विरोध करने वालों की आवाज दबा दी जाती है और शराब माफिया नकली तथा घटिया किस्म की शराब अधिक मुनाफा लेकर 24 घंटे विक्रय करते हैं जिसके कारण गरीब मजदूरों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा है पिछले कई समय से जोग संजोग टाइम्स ने इसकी आवाज उठा रहा है जोग संजोग टाइम्स के सवाँदाता ने आबकारी अधिकारी सरिता भार्गव से इन अवैध ब्रांचो के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि हम जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करेंगे और उन्होंने यह भी बताया कि हमने गंगाशहर थाना तथा आबकारी थाना को अवगत करा दिया गया है और इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी|
लेकिन उनसे बात को भी लगभग चार-पांच दिन हो चुके हैं अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है यह गंगाशहर थाना क्षेत्र में विभिन्न जगह जो ब्रांच है उनमें गंगाशहर थाना क्षेत्र के मेलजोल की बू आ रही है तथा सभी ब्रांच इन की देखरेख में चलाई जाने की आशंका है मोहल्ले वासियों के इतनी शिकायत के बाद भी एक भी ब्रांच पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इससे यह स्पष्ट होता है कि इसमें गंगाशहर से थाने की मेलजोल है|
जोग संजोग टाइम्स द्वारा इसके सबूत आबकारी अधिकारी सरिता भार्गव के पास मोबाइल द्वारा पहुंचाएं गए हैं तथा इसकी जानकारी डीईओ भवानी सिंह को भी दी गई है फिर भी इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई|
जोग संजोग टाइम्स प्रशासन से यह अपील करता है कि इन ब्रांचो पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर मोहल्ले वासियों को राहत दिलाई जाए|
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
01 January 2023 04:41 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com