24 June 2022 10:20 AM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर पुलिस थाना नोखा ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में 8 माह से फरार चल रहे दूसरे आरोपी को बैठाने के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया आरोपी को फतेहाबाद हरियाणा से गिरफ्तार करके लाया गया पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।
दिनांक 26.10.2021 को परिवादी ने उपरचित थाना होकर एक लिखित रिर्पोट पेश की कि मेरी पुत्री की उम्र 15 वर्ष की है जो मेरे गांव की सरकारी स्कूल में कक्षा 11जी मे नियमित रूप से पढ़ाई करती है। दिनांक 25.1021 को सुबह 9.00 बजे मेरी पुत्री स्कूल गई थी व 1.00 बजे छुट्टी होने पर घर नहीं आई। फिर मेरी पत्नी ने मुझे फोन किया की पुत्री घर नही आई है इस पर मैने मेरे बास घरों में मेरी पुत्री की तलाश की परन्तु पता नहीं चला। मैंने मेरे रिश्तेदारी में पता किया तो भी कोई पता नही चला है रिपोर्ट पर प्ररकण दर्ज कर अनुसंधान भारू किया गया।
श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर श्री योगे T यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर व श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक बीकानेर माहर के निर्देशानुसार वाछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के दौरान श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानी सिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में याति आरोपीयो की तलाश हेतु चलाये गये विशेष अभियान के दौरान थानाधिकारी नोखा के निर्देशन में प्रकरण हाजा के वांछित आरोपीयों की धरपकड हेतु टीम गठित की गई। आरोपीयों की तलाश हरिद्वार दिल्ली, हरियाणा फतेहाबाद, हिसार ऋशिकेशव अन्य हर समर्पित स्थानों पर की गई।दौरान तलाश दिनांक 20.06.2022 के प्रकरण में आरोपी सुरेन्द्र पुत्र श्री पृथ्वीसिंह जाति विश्नोई उम्र 35 साल निवासी बोल पीएस फतेहाबाद सदर हरियाणा को डिटेन कर थाना पर लाया गया जिसे बाद अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाये जाने पर न्यायालय में पेश कर अन्य आरोपीयों व अपड़ता के बारे में अनुसंधान हेतु 3 दिन की पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। फरारी के दौराने आरोपी अपनी लाचार बदल रहे था. जिसे साइबर अनुस्थान तकनीको सानो मुखबीर की तला से दस्तयाब किया गया। आरोपी से प्रकरण के अन्य आरोपीयों के अनुसंधान किया जा रहा है। पूर्व में एक आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में जवायचुका है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर पुलिस थाना नोखा ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में 8 माह से फरार चल रहे दूसरे आरोपी को बैठाने के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया आरोपी को फतेहाबाद हरियाणा से गिरफ्तार करके लाया गया पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।
दिनांक 26.10.2021 को परिवादी ने उपरचित थाना होकर एक लिखित रिर्पोट पेश की कि मेरी पुत्री की उम्र 15 वर्ष की है जो मेरे गांव की सरकारी स्कूल में कक्षा 11जी मे नियमित रूप से पढ़ाई करती है। दिनांक 25.1021 को सुबह 9.00 बजे मेरी पुत्री स्कूल गई थी व 1.00 बजे छुट्टी होने पर घर नहीं आई। फिर मेरी पत्नी ने मुझे फोन किया की पुत्री घर नही आई है इस पर मैने मेरे बास घरों में मेरी पुत्री की तलाश की परन्तु पता नहीं चला। मैंने मेरे रिश्तेदारी में पता किया तो भी कोई पता नही चला है रिपोर्ट पर प्ररकण दर्ज कर अनुसंधान भारू किया गया।
श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर श्री योगे T यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर व श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक बीकानेर माहर के निर्देशानुसार वाछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के दौरान श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानी सिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में याति आरोपीयो की तलाश हेतु चलाये गये विशेष अभियान के दौरान थानाधिकारी नोखा के निर्देशन में प्रकरण हाजा के वांछित आरोपीयों की धरपकड हेतु टीम गठित की गई। आरोपीयों की तलाश हरिद्वार दिल्ली, हरियाणा फतेहाबाद, हिसार ऋशिकेशव अन्य हर समर्पित स्थानों पर की गई।दौरान तलाश दिनांक 20.06.2022 के प्रकरण में आरोपी सुरेन्द्र पुत्र श्री पृथ्वीसिंह जाति विश्नोई उम्र 35 साल निवासी बोल पीएस फतेहाबाद सदर हरियाणा को डिटेन कर थाना पर लाया गया जिसे बाद अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाये जाने पर न्यायालय में पेश कर अन्य आरोपीयों व अपड़ता के बारे में अनुसंधान हेतु 3 दिन की पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। फरारी के दौराने आरोपी अपनी लाचार बदल रहे था. जिसे साइबर अनुस्थान तकनीको सानो मुखबीर की तला से दस्तयाब किया गया। आरोपी से प्रकरण के अन्य आरोपीयों के अनुसंधान किया जा रहा है। पूर्व में एक आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में जवायचुका है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com