24 December 2022 07:51 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. रेल मंत्रालय में और देश भर में रेलवे दफ्तरों में एक आरपीएफ जवान की तैनाती रहती थी. इस जवान का काम सिर्फ सेल्यूट देने का था. ये परंपरा अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही थी. इसे सामंती परंपरा बताते हुए अश्विनी वैष्णव ने बंद करने का आदेश दे दिया है. प्रथा की बंद करने का एक मकसद ये है कि GM और रेल के अधिकारी अपने आप को खास न समझें. यहां सब बराबर हैं और जनता की सेवा के लिए हैं*_
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. रेल मंत्रालय में और देश भर में रेलवे दफ्तरों में एक आरपीएफ जवान की तैनाती रहती थी. इस जवान का काम सिर्फ सेल्यूट देने का था. ये परंपरा अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही थी. इसे सामंती परंपरा बताते हुए अश्विनी वैष्णव ने बंद करने का आदेश दे दिया है. प्रथा की बंद करने का एक मकसद ये है कि GM और रेल के अधिकारी अपने आप को खास न समझें. यहां सब बराबर हैं और जनता की सेवा के लिए हैं
_
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
04 July 2023 06:56 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com