07 October 2022 03:46 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मेड़ता के कुरड़ाया गांव के नेमाराम हत्याकांड मामले, में नया खुलासा हुआ है। मेड़ता सिटी पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी के बाद गुरुवार शाम को नेमाराम के बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्रॉपर्टी हड़पने व 50 लाख के क्लेम के लिए मां के साथ मिलकर बेटे ने पिता की हत्या कर दी। बता दें कि कुरड़ाया गांव निवासी नेमाराम के बड़े भाई भाकरराम माकड़ ने आरोप लगाया कि 4 अक्टूबर को नेमाराम (57) की पत्नी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी शारदा (47) को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की तो बेटे का भी नाम सामने आया। ऐसे में अब पुलिस ने पिता की हत्या के सह आरोपी बेटे रविंद्र (25) पुत्र नेमाराम जाट को भी गिरफ्तार कर लिया है।रोज के झगड़ों से परेशान थे पत्नी और बेटाइस पूरे हत्याकांड के पीछे अब तक दो बातें सामने आई है। नेमाराम की पत्नी शारदा और उसका बेटा रविंद्र दोनों ही नेमाराम से परेशान थे। नेमाराम नशे का आदि था, ऐसे में रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर मां-बेटे दोनों ने नेमाराम को ठिकाने लगा दिया। हत्या के पीछे यह सिर्फ एक ही मकसद नहीं था।50 लाख का क्लेम करना चाहते थे हासिल परिजनों ने बताया कि दोनों ने भारी भरकम लोन माफ कराने और लाखों का क्लेम लेने के लिए भी नेमाराम की हत्या कर दी। वहीं तीन महीने पहले नेमाराम के नाम से एक ट्रैक्टर और पिकअप खरीद कर दोनों वाहन 20 लाख में फाइनेंस कराए थे। साथ ही दोनों ने नेमाराम का 30 लाख का बीमा भी कराया था। ऐसे में मां-बेटे हत्या के बाद कुल मिलाकर 50 लाख का क्लेम हासिल करना चाहते थे।हत्या के बाद गुमराह करने का आरोप मां-बेटे दोनों ने नेमाराम की हत्या करने के बाद पहले तो पूरे परिवार को यह कहकर गुमराह किया कि नेमाराम की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बाद में उसकी अंत्येष्टि कर सबूत भी मिटा दिए। जब अंत्येष्टि से पहले भाइयों ने नेमाराम के शरीर पर चोटों के निशान देखे, तो कहा कि एक दिन पहले बाइक से गिर गए थे, यह वहीं निशान है मगर गले के चारों तरफ गहरे निशान देखकर परिवार के अन्य लोगों को शक हुआ था और उन्होंने कुछ फोटो खींच लिए। अंत्येष्टि के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पत्नी ने हत्या की बात कबूल ली। हत्या के बाद दोनों मां-बेटे अंत्येष्टि कराकर साक्ष्य मिटाने में सफल रहे, लेकिन मृतक के चोटों की फोटो ही पुलिस के पास सबसे बड़ा सबूत है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मेड़ता के कुरड़ाया गांव के नेमाराम हत्याकांड मामले, में नया खुलासा हुआ है। मेड़ता सिटी पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी के बाद गुरुवार शाम को नेमाराम के बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्रॉपर्टी हड़पने व 50 लाख के क्लेम के लिए मां के साथ मिलकर बेटे ने पिता की हत्या कर दी। बता दें कि कुरड़ाया गांव निवासी नेमाराम के बड़े भाई भाकरराम माकड़ ने आरोप लगाया कि 4 अक्टूबर को नेमाराम (57) की पत्नी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी शारदा (47) को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की तो बेटे का भी नाम सामने आया। ऐसे में अब पुलिस ने पिता की हत्या के सह आरोपी बेटे रविंद्र (25) पुत्र नेमाराम जाट को भी गिरफ्तार कर लिया है।रोज के झगड़ों से परेशान थे पत्नी और बेटाइस पूरे हत्याकांड के पीछे अब तक दो बातें सामने आई है। नेमाराम की पत्नी शारदा और उसका बेटा रविंद्र दोनों ही नेमाराम से परेशान थे। नेमाराम नशे का आदि था, ऐसे में रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर मां-बेटे दोनों ने नेमाराम को ठिकाने लगा दिया। हत्या के पीछे यह सिर्फ एक ही मकसद नहीं था।50 लाख का क्लेम करना चाहते थे हासिल परिजनों ने बताया कि दोनों ने भारी भरकम लोन माफ कराने और लाखों का क्लेम लेने के लिए भी नेमाराम की हत्या कर दी। वहीं तीन महीने पहले नेमाराम के नाम से एक ट्रैक्टर और पिकअप खरीद कर दोनों वाहन 20 लाख में फाइनेंस कराए थे। साथ ही दोनों ने नेमाराम का 30 लाख का बीमा भी कराया था। ऐसे में मां-बेटे हत्या के बाद कुल मिलाकर 50 लाख का क्लेम हासिल करना चाहते थे।हत्या के बाद गुमराह करने का आरोप मां-बेटे दोनों ने नेमाराम की हत्या करने के बाद पहले तो पूरे परिवार को यह कहकर गुमराह किया कि नेमाराम की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बाद में उसकी अंत्येष्टि कर सबूत भी मिटा दिए। जब अंत्येष्टि से पहले भाइयों ने नेमाराम के शरीर पर चोटों के निशान देखे, तो कहा कि एक दिन पहले बाइक से गिर गए थे, यह वहीं निशान है मगर गले के चारों तरफ गहरे निशान देखकर परिवार के अन्य लोगों को शक हुआ था और उन्होंने कुछ फोटो खींच लिए। अंत्येष्टि के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पत्नी ने हत्या की बात कबूल ली। हत्या के बाद दोनों मां-बेटे अंत्येष्टि कराकर साक्ष्य मिटाने में सफल रहे, लेकिन मृतक के चोटों की फोटो ही पुलिस के पास सबसे बड़ा सबूत है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com