17 November 2021 01:41 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर|
जोधपुर| राजस्थान रोडवेज जोधपुर में देश का सबसे बड़ा आधुनिक बस टर्मिनल बनाएगा. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में जोधपुर में बनने वाले आधुनिक बस स्टैंड की प्रगति और यातायात सुचारू करने के सम्बन्ध में बैठक हुई. बैठक में बस स्टैंड को और भव्य व व्यापक बनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि राजस्थान रोडवेज संचालक मण्डल द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार पुराने बस स्टैण्ड की जमीन को मिलाकर भव्य आधुनिक बस स्टेण्ड का निर्माण किया जाएगा. बस टर्मिनल के भू-तल पर बोर्डिंग, 21 बस एलाईटिंग वेज, 6 बसें, 7 बुकिंग काउंटर, 2 आरक्षण काउंटर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, दुकानें, कियोस्क, शौचालय, पार्सल ऑफिस, औषधालय, पुलिस पोस्ट, वर्टीकल कनेक्टिविटी के लिये 6 लिफ्ट और 5 सिढीयों का निर्माण 4035 वर्गमीटर होगी. इसके अलावा 123 चौपहिया और 226 दूपहिया वाहनों की जमीन तल पर पार्किंग और 75 ऑटोरिक्शा के लिये पार्किंग स्लॉट का निर्माण किया जाएगा.
ये सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी—
1. बस टर्मिनल के पहली मंजिल पर रोडवेज कार्यालय, 23 बिस्तरों वाला चालक शयनगृह, 72 बिस्तरों वाला पुरूष व 48 बिस्तर वाला महिला शयनगृह, जलपान गृह, केयर टेकर रूम, शौचालय एवं पेयजल 4231 वर्गमीटर पर बनाए जाएंगे.
2. बस टर्मिनल के द्वितीय मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिये 20 दुकानें, सुपर मार्केट, रेस्टोरेन्ट, प्ले जोन 4231 वर्ग मीटर.
3. बस टर्मिनल के तृतीय मंजिल पर 34 डबल बेड रूम का होटल, बैंकिट हॉल, रेस्टोरेन्ट, क्लब एरिया इत्यादि का निर्माण 4272 वर्गमीटर में किया जाएगा.
जोधपुर बस स्टैंड पर यातायात सुचारू करने के लिए बैठक में संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा, कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त कमल जलाल चौधरी, जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, नगर निगम जोधपुर साउथ कमिश्नर अरूण राजपुरोहित, कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर की अतिरिक्त निदेशक आशु चौधरी, फलसब्जी मण्डी सचिव जब्बर सिंह शेखावत, आरएसआरडीसी के उप महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा, आर्किटेक्ट टीआर शर्मा ने भाग लिया.
मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जोधपुर में आधुनिक बस टर्मिनल 06 जून को शिलान्यास किया गया. जोधपुर में 28892 वर्गमीटर भूमि पर में से 17463 वर्गमीटर में आधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण आरएसआरडीसी लिमिटेड द्वारा निर्माण शुरू कर 18 महिने में दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण किया जाएगा. वर्तमान में जोधपुर बस स्टैण्ड 7000 वर्गमीटर में बना हुआ है, जिसमें 225 बसों से 11000 से 17000 यात्री प्रतिदिन बस स्टैंड पर आवागमन करते हैं|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर|
जोधपुर| राजस्थान रोडवेज जोधपुर में देश का सबसे बड़ा आधुनिक बस टर्मिनल बनाएगा. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में जोधपुर में बनने वाले आधुनिक बस स्टैंड की प्रगति और यातायात सुचारू करने के सम्बन्ध में बैठक हुई. बैठक में बस स्टैंड को और भव्य व व्यापक बनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि राजस्थान रोडवेज संचालक मण्डल द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार पुराने बस स्टैण्ड की जमीन को मिलाकर भव्य आधुनिक बस स्टेण्ड का निर्माण किया जाएगा. बस टर्मिनल के भू-तल पर बोर्डिंग, 21 बस एलाईटिंग वेज, 6 बसें, 7 बुकिंग काउंटर, 2 आरक्षण काउंटर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, दुकानें, कियोस्क, शौचालय, पार्सल ऑफिस, औषधालय, पुलिस पोस्ट, वर्टीकल कनेक्टिविटी के लिये 6 लिफ्ट और 5 सिढीयों का निर्माण 4035 वर्गमीटर होगी. इसके अलावा 123 चौपहिया और 226 दूपहिया वाहनों की जमीन तल पर पार्किंग और 75 ऑटोरिक्शा के लिये पार्किंग स्लॉट का निर्माण किया जाएगा.
ये सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी—
1. बस टर्मिनल के पहली मंजिल पर रोडवेज कार्यालय, 23 बिस्तरों वाला चालक शयनगृह, 72 बिस्तरों वाला पुरूष व 48 बिस्तर वाला महिला शयनगृह, जलपान गृह, केयर टेकर रूम, शौचालय एवं पेयजल 4231 वर्गमीटर पर बनाए जाएंगे.
2. बस टर्मिनल के द्वितीय मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिये 20 दुकानें, सुपर मार्केट, रेस्टोरेन्ट, प्ले जोन 4231 वर्ग मीटर.
3. बस टर्मिनल के तृतीय मंजिल पर 34 डबल बेड रूम का होटल, बैंकिट हॉल, रेस्टोरेन्ट, क्लब एरिया इत्यादि का निर्माण 4272 वर्गमीटर में किया जाएगा.
जोधपुर बस स्टैंड पर यातायात सुचारू करने के लिए बैठक में संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा, कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त कमल जलाल चौधरी, जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, नगर निगम जोधपुर साउथ कमिश्नर अरूण राजपुरोहित, कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर की अतिरिक्त निदेशक आशु चौधरी, फलसब्जी मण्डी सचिव जब्बर सिंह शेखावत, आरएसआरडीसी के उप महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा, आर्किटेक्ट टीआर शर्मा ने भाग लिया.
मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जोधपुर में आधुनिक बस टर्मिनल 06 जून को शिलान्यास किया गया. जोधपुर में 28892 वर्गमीटर भूमि पर में से 17463 वर्गमीटर में आधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण आरएसआरडीसी लिमिटेड द्वारा निर्माण शुरू कर 18 महिने में दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण किया जाएगा. वर्तमान में जोधपुर बस स्टैण्ड 7000 वर्गमीटर में बना हुआ है, जिसमें 225 बसों से 11000 से 17000 यात्री प्रतिदिन बस स्टैंड पर आवागमन करते हैं|
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com