26 August 2023 01:36 PM
जोग संजोग टाइम्स,
देशनोक कस्बे के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय दुग्गड़ देशनोक (अंग्रेजी माध्यम) में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ’’नो बैग डे’’ कार्यक्रम की विशिष्ट गतिविधियों में से ’’सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान’’ का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि नो बैग डे के तहत राज्य के समस्त राजकीय विद्यालयों में असुरक्षित स्पर्श के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम के प्रथम चरण के अन्तर्गत दि. 26 अगस्त 2023 को राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया उसी क्रम में दुग्गड़ विद्यालय में भी कार्यक्रम हुआ| * चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम को विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित करवाने के मध्यनजर कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, स्टाफ, अतिथियों की संख्या और आयोजित किये गये कुल सत्रों (Sessions) की संख्यात्मक सूचना की प्रविष्ठी उसी समय तुरंत ही शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध मॉड्यूल में की गई, ताकि विश्व रिकॉर्ड हेतु राज्य स्तर पर संख्या का आंकलन हो सके।
इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया गया था।इस विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती मनीषा खत्री ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया और आज सभी विद्यार्थियों को दो सत्रों में इसके बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मनीषा खत्री ने बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में विस्तार से बताया और समझाया कि कौनसा स्पर्श सुरक्षित है और कौनसा असुरक्षित,यदि कोई असुविधा होती है तो 1098 पर हेल्पलाइन से सहायता भी ली जा सकती है।
उन्होंने पोस्टर के माध्यम से तथा बाद में लघु नाटिका के माध्यम से सभी को प्रशिक्षण दिया।इसके साथ ही आज शनिवारीय गतिविधि में मैं वैज्ञानिक बनूँगा इसके अंर्तगत गतिविधि का आयोजन भी किया गया,इसके प्रभारी रविन्द्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को विज्ञान की संकल्पना बताई और उनसे अपने विचार साझा करवाए इस गतिविधि में विनय सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिकों के बारे में संकल्पना दी।इस अवसर पर विद्यालय के जगदीश दान,कुमेर सिंह,विजय दान,मूलाराम,हीरा कुमावत,जगदीशचन्द्र आदि उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स,
देशनोक कस्बे के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय दुग्गड़ देशनोक (अंग्रेजी माध्यम) में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ’’नो बैग डे’’ कार्यक्रम की विशिष्ट गतिविधियों में से ’’सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान’’ का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि नो बैग डे के तहत राज्य के समस्त राजकीय विद्यालयों में असुरक्षित स्पर्श के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम के प्रथम चरण के अन्तर्गत दि. 26 अगस्त 2023 को राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया उसी क्रम में दुग्गड़ विद्यालय में भी कार्यक्रम हुआ|
चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम को विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित करवाने के मध्यनजर कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, स्टाफ, अतिथियों की संख्या और आयोजित किये गये कुल सत्रों (Sessions) की संख्यात्मक सूचना की प्रविष्ठी उसी समय तुरंत ही शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध मॉड्यूल में की गई, ताकि विश्व रिकॉर्ड हेतु राज्य स्तर पर संख्या का आंकलन हो सके।
इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया गया था।इस विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती मनीषा खत्री ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया और आज सभी विद्यार्थियों को दो सत्रों में इसके बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मनीषा खत्री ने बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में विस्तार से बताया और समझाया कि कौनसा स्पर्श सुरक्षित है और कौनसा असुरक्षित,यदि कोई असुविधा होती है तो 1098 पर हेल्पलाइन से सहायता भी ली जा सकती है।
उन्होंने पोस्टर के माध्यम से तथा बाद में लघु नाटिका के माध्यम से सभी को प्रशिक्षण दिया।इसके साथ ही आज शनिवारीय गतिविधि में मैं वैज्ञानिक बनूँगा इसके अंर्तगत गतिविधि का आयोजन भी किया गया,इसके प्रभारी रविन्द्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को विज्ञान की संकल्पना बताई और उनसे अपने विचार साझा करवाए इस गतिविधि में विनय सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिकों के बारे में संकल्पना दी।इस अवसर पर विद्यालय के जगदीश दान,कुमेर सिंह,विजय दान,मूलाराम,हीरा कुमावत,जगदीशचन्द्र आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
28 August 2021 09:59 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com