15 June 2022 12:33 PM
जोग संजोग टाइम्स,
केंद्रीय केबिनेट ने देश में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है। दूरसंचार मंत्रालय के प्रस्ताव के मुताबिक, 72 गीगा हर्ट्स के स्पेक्ट्रम को अगले 20 साल के लिए नीलाम किया जाएगा। नीलामी में सफल रहने वाली कंपनी इसके जरिए 5G सर्विस मुहैया करा सकेगी। यह मोजूदा 4G सर्विस से 10 गुना ज्यादा तेज होगी। हालांकि, अभी देश में 5G सर्विस शुरू करने की तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन सरकार के मेंडेट के हिसाब से जो भी कंपनी स्पेक्ट्रम खरीदती है उसको 6 महीने से 1 साल के अंदर सर्विस शुरू करनी ही होगी। कई टेलीकॉम ऑपरेटर अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं. ऐसे में वह स्पेक्ट्रम खरीदने के 3 से 6 महीने के अंदर सर्विस शुरू कर सकते हैं।
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर लंबा इंतजार हुआ खत्म, कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को दी मंजूरी, 5G की ओर भारत के कदम से तेजी से बढ़ने लगे हैं, सरकार की मंशा भी जल्द से जल्द ये 5जी सेवाएं शुरू करने की है, सरकार ने 9 स्पेक्ट्रम की नीलामी की योजना बनाई है, केबिनेट फैसले के मुताबिक नीलामी जुलाई में शुरू हो जाएगी, टेलीकॉम विभाग इसी हफ्ते नीलामी के लिए आवेदन मांगना शुरू कर देगा, यह नीलामी 20 वर्षों के लिए होगी इसमें 600, 700, 800, 1.800,2,100,2,300 और 2,500 मेगाहर्टज बैंड की नीलामी होगी, नीलामी के लिए स्पेक्ट्रम की कुल कीमत 5 लाख करोड़ रुपए रखी गई है
जोग संजोग टाइम्स,
केंद्रीय केबिनेट ने देश में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है। दूरसंचार मंत्रालय के प्रस्ताव के मुताबिक, 72 गीगा हर्ट्स के स्पेक्ट्रम को अगले 20 साल के लिए नीलाम किया जाएगा। नीलामी में सफल रहने वाली कंपनी इसके जरिए 5G सर्विस मुहैया करा सकेगी। यह मोजूदा 4G सर्विस से 10 गुना ज्यादा तेज होगी। हालांकि, अभी देश में 5G सर्विस शुरू करने की तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन सरकार के मेंडेट के हिसाब से जो भी कंपनी स्पेक्ट्रम खरीदती है उसको 6 महीने से 1 साल के अंदर सर्विस शुरू करनी ही होगी। कई टेलीकॉम ऑपरेटर अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं. ऐसे में वह स्पेक्ट्रम खरीदने के 3 से 6 महीने के अंदर सर्विस शुरू कर सकते हैं।
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर लंबा इंतजार हुआ खत्म, कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को दी मंजूरी, 5G की ओर भारत के कदम से तेजी से बढ़ने लगे हैं, सरकार की मंशा भी जल्द से जल्द ये 5जी सेवाएं शुरू करने की है, सरकार ने 9 स्पेक्ट्रम की नीलामी की योजना बनाई है, केबिनेट फैसले के मुताबिक नीलामी जुलाई में शुरू हो जाएगी, टेलीकॉम विभाग इसी हफ्ते नीलामी के लिए आवेदन मांगना शुरू कर देगा, यह नीलामी 20 वर्षों के लिए होगी इसमें 600, 700, 800, 1.800,2,100,2,300 और 2,500 मेगाहर्टज बैंड की नीलामी होगी, नीलामी के लिए स्पेक्ट्रम की कुल कीमत 5 लाख करोड़ रुपए रखी गई है
RELATED ARTICLES
12 October 2022 12:37 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com