10 March 2023 02:06 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर के युवाओं को आईटी सेक्टर में माॅडर्न टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पांच बीघा क्षेत्र में आर कैट तैयार किया जाएगा जहां उन्हें आईटी से संबंधित कोर्सेज कराए जाएंगे। सीएम अशोक गहलोत ने वर्ष, 23-24 के बजट में बीकानेर में आर कैट (राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी) की घोषणा की है। प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आर कैट के लिए 5 बीघा जमीन की आवश्यकता जताई है। यूआईटी ने चकगर्बी, मोहता सराय में स्वर्ण जयंती एन्क्लेव, गंगासिंह यूनिवर्सिटी के पास जमीन चिह्नित की है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने इन जगहों का मौका-मुआयना भी कर लिया है। स्वर्ण जयंती एन्क्लेव को ज्यादा पसंद किया गया, लेकिन यूआईटी के पास यहां 15000 फीट ही जगह है। प्रौद्योगिकी विभाग जल्दी ही एक जगह फाइनल करेगा और यूआईटी उसके आवंटन के आदेश जारी करेगी।
आर कैट में विशेषज्ञ बीकानेर के युवाओं को ट्रेनिंग देकर जॉब रेडी बनाएंगे जिससे वे नामी कंपनियों में रोजगार हासिल करेंगे। बीटेक-एमटेक के कॉलेज छात्रों के साथ ही पढ़ाई पूरी कर चुके युवा और सरकारी कर्मचारी भी आर कैट में ट्रेनिंग ले सकेंगे। गौरतलब है कि जयपुर-जोधपुर में आर कैट स्थापित है। वहां युवाओं के उत्साह और आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने अन्य संभाग मुख्यालय पर भी आर कैट बनाने का निर्णय लिया है।
आरकैट में एक से छह माह के होंगे ये कोर्स
बीई, एमसीए, एमबीए, ग्रेजुएट काे सर्टिफिकेट ट्रेनिंग कोर्स का मौका मिलेगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, वर्चुअल रियलिटी, बिग डाटा एनालिटिक्स, क्लीनिकल डाटा एनालिसिस, रोबोटिक्स और क्वांटम कम्प्यूटिंग जैसे कोर्स होंगे। कोर्स 1-6 माह के होंगे। अन्य संस्थानों में इन कोर्सेज की फीस 30 हजार से लेकर 3 लाख तक हाेती है। आर कैट में सरकार सब्सिडी देगी। आरकैट सॉफ्ट स्किल्स विकसित करने के लक्ष्य के साथ एक फिनिशिंग स्कूल के रूप में काम करेगा जिससे पूरे व्यक्तित्व का विकास होगा।
आर कैट के लिए यूआईटी से जमीन मांगी गई है। कुछ स्थानों का मौका मुआयना भी किया गया है। बीकानेर में आर कैट बनने युवाओं को नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिलेगी। - सत्येन्द्रसिंह, संयुक्त निदेशक आईटी विभाग
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर के युवाओं को आईटी सेक्टर में माॅडर्न टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पांच बीघा क्षेत्र में आर कैट तैयार किया जाएगा जहां उन्हें आईटी से संबंधित कोर्सेज कराए जाएंगे। सीएम अशोक गहलोत ने वर्ष, 23-24 के बजट में बीकानेर में आर कैट (राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी) की घोषणा की है। प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आर कैट के लिए 5 बीघा जमीन की आवश्यकता जताई है। यूआईटी ने चकगर्बी, मोहता सराय में स्वर्ण जयंती एन्क्लेव, गंगासिंह यूनिवर्सिटी के पास जमीन चिह्नित की है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने इन जगहों का मौका-मुआयना भी कर लिया है। स्वर्ण जयंती एन्क्लेव को ज्यादा पसंद किया गया, लेकिन यूआईटी के पास यहां 15000 फीट ही जगह है। प्रौद्योगिकी विभाग जल्दी ही एक जगह फाइनल करेगा और यूआईटी उसके आवंटन के आदेश जारी करेगी।
आर कैट में विशेषज्ञ बीकानेर के युवाओं को ट्रेनिंग देकर जॉब रेडी बनाएंगे जिससे वे नामी कंपनियों में रोजगार हासिल करेंगे। बीटेक-एमटेक के कॉलेज छात्रों के साथ ही पढ़ाई पूरी कर चुके युवा और सरकारी कर्मचारी भी आर कैट में ट्रेनिंग ले सकेंगे। गौरतलब है कि जयपुर-जोधपुर में आर कैट स्थापित है। वहां युवाओं के उत्साह और आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने अन्य संभाग मुख्यालय पर भी आर कैट बनाने का निर्णय लिया है।
आरकैट में एक से छह माह के होंगे ये कोर्स
बीई, एमसीए, एमबीए, ग्रेजुएट काे सर्टिफिकेट ट्रेनिंग कोर्स का मौका मिलेगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, वर्चुअल रियलिटी, बिग डाटा एनालिटिक्स, क्लीनिकल डाटा एनालिसिस, रोबोटिक्स और क्वांटम कम्प्यूटिंग जैसे कोर्स होंगे। कोर्स 1-6 माह के होंगे। अन्य संस्थानों में इन कोर्सेज की फीस 30 हजार से लेकर 3 लाख तक हाेती है। आर कैट में सरकार सब्सिडी देगी। आरकैट सॉफ्ट स्किल्स विकसित करने के लक्ष्य के साथ एक फिनिशिंग स्कूल के रूप में काम करेगा जिससे पूरे व्यक्तित्व का विकास होगा।
आर कैट के लिए यूआईटी से जमीन मांगी गई है। कुछ स्थानों का मौका मुआयना भी किया गया है। बीकानेर में आर कैट बनने युवाओं को नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिलेगी। - सत्येन्द्रसिंह, संयुक्त निदेशक आईटी विभाग
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com