02 July 2021 05:25 PM

बीकानेर लगातार बढ़ती हुईमहंगाई से त्रस्त आम जन पर बढ़ते आर्थिक भार से जीवन व्यापन करना प्रत्येक माध्यम वर्गीय परिवार के लिए दूभर हो गया हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार भी लगतार बढ़ रही कीमतों को रोकने में नाकाम होती दिख रही हैं।एक तरफ लगातार बढ़ती डीजल-पेट्रोल की कीमतें, खाद्य तेल की कीमतें,गैस सिलेंडरों की कीमतें, आमजन के बजट बिगाड़ रही हैं, तो दूसरी तरफ बड़े व्यापारी मुनाफा खोरी व जमा खोरी से इनकी कीमतों को आसमान तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।जिसका प्रभाव भी जनता पर पड़ रहा हैं। कोविड के कारण काम-धंधे फैल होने से आमजन पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं तो कई परिवार आर्थिक तंगी से महंगाई के बोझ तले दबते जा रहे है।इसी संदर्भ में आज गंगासागर फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमन्त कातेला के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अति जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया और जिला प्रशासन कार्यालय पर प्रदर्शन किया गय ज्ञापन में कातेला ने बताया कि बढ़ती महंगाई व खाद्य तेलों की बढ़ती दरों को कम करने व असीमित भंडारण पर रोक लगाई जाए जिससे आम जनता को महंगाई की मार ना पड़े।प्रदर्शन में एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा , एस एस शर्मा , दिनेश लखोटिया, भरत कुमार ( गुरदस) ,गोरधन सारस्वत , आशीष , मनीष , धनपत मारू, मुकेश जोशी , चंद्र प्रकाश ,श्याम, आंनद ,आदि वन्देमातरम टीम के सदस्य , युवा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष और बीकानेर के जागरूक नागरिक मौजूद रहे।
बीकानेर लगातार बढ़ती हुईमहंगाई से त्रस्त आम जन पर बढ़ते आर्थिक भार से जीवन व्यापन करना प्रत्येक माध्यम वर्गीय परिवार के लिए दूभर हो गया हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार भी लगतार बढ़ रही कीमतों को रोकने में नाकाम होती दिख रही हैं।एक तरफ लगातार बढ़ती डीजल-पेट्रोल की कीमतें, खाद्य तेल की कीमतें,गैस सिलेंडरों की कीमतें, आमजन के बजट बिगाड़ रही हैं, तो दूसरी तरफ बड़े व्यापारी मुनाफा खोरी व जमा खोरी से इनकी कीमतों को आसमान तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।जिसका प्रभाव भी जनता पर पड़ रहा हैं। कोविड के कारण काम-धंधे फैल होने से आमजन पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं तो कई परिवार आर्थिक तंगी से महंगाई के बोझ तले दबते जा रहे है।इसी संदर्भ में आज गंगासागर फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमन्त कातेला के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अति जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया और जिला प्रशासन कार्यालय पर प्रदर्शन किया गय ज्ञापन में कातेला ने बताया कि बढ़ती महंगाई व खाद्य तेलों की बढ़ती दरों को कम करने व असीमित भंडारण पर रोक लगाई जाए जिससे आम जनता को महंगाई की मार ना पड़े।प्रदर्शन में एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा , एस एस शर्मा , दिनेश लखोटिया, भरत कुमार ( गुरदस) ,गोरधन सारस्वत , आशीष , मनीष , धनपत मारू, मुकेश जोशी , चंद्र प्रकाश ,श्याम, आंनद ,आदि वन्देमातरम टीम के सदस्य , युवा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष और बीकानेर के जागरूक नागरिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				13 July 2023 01:34 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
