11 January 2023 02:03 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर , जिले में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। आज फिर चोरी के तीन मामले सामने आए है। एमपी नगर निवासी शंभु पवार ने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 23 दिसंबर 2022 को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 ईएस 2024 कोठारी हॉस्पिटल के आगे खड़ी थी, जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, वसुंधरा नगर गत्ता फैक्ट्री के पास नोखा रोड निवासी रामलाल ने व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 08 जनवरी को पीएनबी बैंक के सामने पार्क के पास उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 बीएस 0649 खड़ी थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह, सुदर्शना नगर से स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां राहुल कुमार सेवग ने व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 09 जनवरी को होंडा एक्टिवा आरजे 07 एसएफ 0861 घर के बाहर खड़ी की थी जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लेया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर , जिले में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। आज फिर चोरी के तीन मामले सामने आए है। एमपी नगर निवासी शंभु पवार ने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 23 दिसंबर 2022 को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 ईएस 2024 कोठारी हॉस्पिटल के आगे खड़ी थी, जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, वसुंधरा नगर गत्ता फैक्ट्री के पास नोखा रोड निवासी रामलाल ने व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 08 जनवरी को पीएनबी बैंक के सामने पार्क के पास उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 बीएस 0649 खड़ी थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह, सुदर्शना नगर से स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां राहुल कुमार सेवग ने व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 09 जनवरी को होंडा एक्टिवा आरजे 07 एसएफ 0861 घर के बाहर खड़ी की थी जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लेया।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com