26 May 2022 04:15 PM
जोग संजोग टाइम्स,
पिछले एक महीने से चल रहे भारी पेयजल संकट से शनिवार-रविवार तक राहत मिल जाएगी। दरअसल, इंदिरा गांधी नहर के बिरधवाल हेड में पानी आ चुका है, जो शनिवार शाम तक बीकानेर के बीछवाल और रविवार को शोभासर में पहुंच जाएगा। ऐसे में सोमवार से बीकानेर में पेयजल आपूर्ति पहले की तरह सामान्य हो सकती है। इंदिरा गांधी नहर में पानी आने से पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में अगले सप्ताह तक जल संकट के हालात खत्म हो जाएंगे।
पंजाब के हरिके बैराज से पानी छोड़ने के बाद बीकानेर के बीछवाल जलाशय में 36 घंटे में पानी पहुंच जाता है। ऐसे में शनिवार दोपहर या शाम तक बीछवाल जलाशय में पानी होगा। वहीं शोभासर स्थित जलाशय को पानी रविवार तक मिलेगा। दरअसल, इस जलाशय को गजनेर लिफ्ट से पानी मिलता है। बिरधवाल से आरडी 750 तक पानी पहुंचने में एक दिन और लगेगा।
सोमवार से जलापूर्ति सामान्य
जलदाय विभाग के प्रयास रंग लाए तो सोमवार से बीकानेर पहले की तरह जलापूर्ति शुरू हो सकती है। हर रोज नियत समय पर पानी देने की जलदाय विभाग की कोशिश है। वर्तमान में कहीं 48 घंटे से तो कहीं 72 घंटे से पानी की आपूर्ति हो रही है।
यहां भी सुधरेंगे हालात
बीकानेर के अलावा अगले सप्ताह तक जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर, नागौर में भी पीने के पानी का संकट खत्म हो सकता है। बिरधवाल हेड से आने वाला पानी बीकानेर के शोभासर और बीछवाल को मिलने के बाद आगे निकल जाता है। ऐसे में अगले सप्ताह में इन जिलों में भी जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार होना तय है।
अधिकारी भी सक्रिय
इंदिरा गांधी नहर के पानी को बीकानेर तक पहुंचाने के लिए जहां नहर विभाग के अभियंता काफी सक्रिय है, वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी पानी घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था में जुटे हैं। नहरी अभियंता तो पानी के साथ साथ बीकानेर आ रहे हैं। वहीं जलदाय विभाग के अभियंता पानी आने से पहले की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
जोग संजोग टाइम्स,
पिछले एक महीने से चल रहे भारी पेयजल संकट से शनिवार-रविवार तक राहत मिल जाएगी। दरअसल, इंदिरा गांधी नहर के बिरधवाल हेड में पानी आ चुका है, जो शनिवार शाम तक बीकानेर के बीछवाल और रविवार को शोभासर में पहुंच जाएगा। ऐसे में सोमवार से बीकानेर में पेयजल आपूर्ति पहले की तरह सामान्य हो सकती है। इंदिरा गांधी नहर में पानी आने से पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में अगले सप्ताह तक जल संकट के हालात खत्म हो जाएंगे।
पंजाब के हरिके बैराज से पानी छोड़ने के बाद बीकानेर के बीछवाल जलाशय में 36 घंटे में पानी पहुंच जाता है। ऐसे में शनिवार दोपहर या शाम तक बीछवाल जलाशय में पानी होगा। वहीं शोभासर स्थित जलाशय को पानी रविवार तक मिलेगा। दरअसल, इस जलाशय को गजनेर लिफ्ट से पानी मिलता है। बिरधवाल से आरडी 750 तक पानी पहुंचने में एक दिन और लगेगा।
सोमवार से जलापूर्ति सामान्य
जलदाय विभाग के प्रयास रंग लाए तो सोमवार से बीकानेर पहले की तरह जलापूर्ति शुरू हो सकती है। हर रोज नियत समय पर पानी देने की जलदाय विभाग की कोशिश है। वर्तमान में कहीं 48 घंटे से तो कहीं 72 घंटे से पानी की आपूर्ति हो रही है।
यहां भी सुधरेंगे हालात
बीकानेर के अलावा अगले सप्ताह तक जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर, नागौर में भी पीने के पानी का संकट खत्म हो सकता है। बिरधवाल हेड से आने वाला पानी बीकानेर के शोभासर और बीछवाल को मिलने के बाद आगे निकल जाता है। ऐसे में अगले सप्ताह में इन जिलों में भी जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार होना तय है।
अधिकारी भी सक्रिय
इंदिरा गांधी नहर के पानी को बीकानेर तक पहुंचाने के लिए जहां नहर विभाग के अभियंता काफी सक्रिय है, वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी पानी घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था में जुटे हैं। नहरी अभियंता तो पानी के साथ साथ बीकानेर आ रहे हैं। वहीं जलदाय विभाग के अभियंता पानी आने से पहले की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
RELATED ARTICLES
13 September 2022 02:56 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com