07 December 2022 07:34 PM

जोग संजोग टाइम्स,
गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा की पुलिस द्वारा ईनामी राशि बढ़ाकर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है । बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि रोहित गोदारा पर इनामी राशि बढ़ाकर अब 10 हजार रुपए कर दी है , इससे पहले यह राशि 5 हजार रुपए थी । ऐसे में जो कोई भी व्यक्ति रोहित गोदारा के बारे में जानकारी देगा , पुलिस उसे 10 हजार का इनाम देगी । खास बात यह है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति का पहचान गुप्ता रखा जाएगा । आईजी ने रोहित गोदारा का एक फोटो भी जारी किया है । बता दें कि रोहित गोदारा लूनकरणसर कस्बे के एक गांव का रहने वाला है , जो कि हिस्ट्रीशीटर है । गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा माना जाता है । ऐसे में बताया जा रहा है कि ठेहट हत्याकांड को उसके द्वारा अंजाम दिया । उसके नाम से बनी एक फेसबुक आईडी पर ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई है । हालांकि अब इस मामले में नया ही मोड़ आ गया , क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गा गांव निवासी युवक द्वारा य फेसबुक आईडी ऑपरेट की जा रही थी । ऐसे में पुलिस द्वारा इस युवक से पूछताछ करने के बाद ही सच सामने आएगा कि यह आईडी वास्तव में रोहित गोदारा की है और उसे उपयोग करने के लिए दे रखा था , या फिर उसके नाम का गलत उपयोग किया गया ।
जोग संजोग टाइम्स,
गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा की पुलिस द्वारा ईनामी राशि बढ़ाकर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है । बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि रोहित गोदारा पर इनामी राशि बढ़ाकर अब 10 हजार रुपए कर दी है , इससे पहले यह राशि 5 हजार रुपए थी । ऐसे में जो कोई भी व्यक्ति रोहित गोदारा के बारे में जानकारी देगा , पुलिस उसे 10 हजार का इनाम देगी । खास बात यह है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति का पहचान गुप्ता रखा जाएगा । आईजी ने रोहित गोदारा का एक फोटो भी जारी किया है । बता दें कि रोहित गोदारा लूनकरणसर कस्बे के एक गांव का रहने वाला है , जो कि हिस्ट्रीशीटर है । गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा माना जाता है । ऐसे में बताया जा रहा है कि ठेहट हत्याकांड को उसके द्वारा अंजाम दिया । उसके नाम से बनी एक फेसबुक आईडी पर ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई है । हालांकि अब इस मामले में नया ही मोड़ आ गया , क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गा गांव निवासी युवक द्वारा य फेसबुक आईडी ऑपरेट की जा रही थी । ऐसे में पुलिस द्वारा इस युवक से पूछताछ करने के बाद ही सच सामने आएगा कि यह आईडी वास्तव में रोहित गोदारा की है और उसे उपयोग करने के लिए दे रखा था , या फिर उसके नाम का गलत उपयोग किया गया ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com