18 October 2021 07:11 PM
बीकानेर ।जयपुर-दिल्ली हाईवे पर प्रागपुरा में सोमवार सुबह रोडवेज बस आगे चल रही निजी बस से टकरा गई। रोडवेज बस ड्राइवर संजय शर्मा निवासी बांदीकुई दौसा की मौत हो गई और 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों का कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई दोनों बसों को क्रेन मंगवाकर तुरंत सड़क से हटवाया।
रोडवेज बस हरिद्वार से अजमेर जा रही थी। रोडवेज बस के आगे निजी बस चल रही थी। निजी बस का अचानक ब्रेक लगा तो पीछे चल रही रोडवेज बस टकरा गई। तेज धमाका हुआ। आगे बैठी 2 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के समय अधिकतर सवारियां सो रही थीं। अचानक चीख-पुकार मच गई। लोगों ने घायल यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला। इतने में हाईवे पेट्रोलिंग की टीम व दो थानों से पुलिस फोर्स भी पहुंच गई।निजी बस में बैठी सवारी भी घायल हुई। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को कोटपूतली बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में भी अचानक मरीजों के पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में तुरंत नर्स व डॉक्टर की टीम को बुलाया गया। मरीजों का तुरंत इलाज शुरू किया गया।
रमेश निवासी जयपुर, अश्विनी यादव व ममता निवासी बघाना, सुप्यार निवासी जोबनेर, मीना देवी निवासी दांतारामगढ़, गायत्री निवासी चौंमू, हीरालाल निवासी चौंमू, फिरोज निवासी मेरठ (उत्तर प्रदेश), रोहिताश मीणा निवासी जमवारामगढ़, राजनारायण यादव निवासी किशनगढ़ रेनवाल, सुरेंद्र सिंह निवासी चौमूं, सामोद, ताराचंद निवासी दांतारामगढ़, शिवशंकर निवासी बिहार, शंकर, रूपलाल, सीमादेवी घायल हो गए।
बीकानेर ।जयपुर-दिल्ली हाईवे पर प्रागपुरा में सोमवार सुबह रोडवेज बस आगे चल रही निजी बस से टकरा गई। रोडवेज बस ड्राइवर संजय शर्मा निवासी बांदीकुई दौसा की मौत हो गई और 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों का कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई दोनों बसों को क्रेन मंगवाकर तुरंत सड़क से हटवाया।
रोडवेज बस हरिद्वार से अजमेर जा रही थी। रोडवेज बस के आगे निजी बस चल रही थी। निजी बस का अचानक ब्रेक लगा तो पीछे चल रही रोडवेज बस टकरा गई। तेज धमाका हुआ। आगे बैठी 2 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के समय अधिकतर सवारियां सो रही थीं। अचानक चीख-पुकार मच गई। लोगों ने घायल यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला। इतने में हाईवे पेट्रोलिंग की टीम व दो थानों से पुलिस फोर्स भी पहुंच गई।निजी बस में बैठी सवारी भी घायल हुई। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को कोटपूतली बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में भी अचानक मरीजों के पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में तुरंत नर्स व डॉक्टर की टीम को बुलाया गया। मरीजों का तुरंत इलाज शुरू किया गया।
रमेश निवासी जयपुर, अश्विनी यादव व ममता निवासी बघाना, सुप्यार निवासी जोबनेर, मीना देवी निवासी दांतारामगढ़, गायत्री निवासी चौंमू, हीरालाल निवासी चौंमू, फिरोज निवासी मेरठ (उत्तर प्रदेश), रोहिताश मीणा निवासी जमवारामगढ़, राजनारायण यादव निवासी किशनगढ़ रेनवाल, सुरेंद्र सिंह निवासी चौमूं, सामोद, ताराचंद निवासी दांतारामगढ़, शिवशंकर निवासी बिहार, शंकर, रूपलाल, सीमादेवी घायल हो गए।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
24 February 2022 12:14 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com