21 July 2023 05:00 PM
बीकानेर, 21 जुलाई। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि विवेक बाल निकेतन स्कूल भाटों का बास स्थित व्यास मेडिकल स्टोर, ऊपनी स्थित मनसुख मेडिकल स्टोर, मुक्ता प्रसाद नगर स्थित रक्षिता मेडिकल एंड जनरल स्टोर, दियातरा स्थित मंगलम मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, सारूण्डा स्थित राजश्री मेडिकल एंड जनरल स्टोर, सूडसर स्थित रक्षा मेडिकल स्टोर, श्रीडूंगरगढ़ स्थित याराना मेडिकल एंड जनरल स्टोर, करमीसर स्थित कंचन फार्मा, सादुल कॉलोनी स्थित कस्वाँ मेडिकल एंड जनरल स्टोर, इंदिरा कॉलोनी स्थित नवजीवन मेडिकल एंड जनरल स्टोर, कक्कू स्थित राधे कृष्णा मेडिकल स्टोर, पांचू स्थित पंवार मेडिकल स्टोर, आडसर पुरोहितान स्थित महक मेडिकल एंड जनरल स्टोर, भामटसर स्थित श्री बालाजी मेडिकल, पुंदलसर स्थित श्री जमवाय मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए तथा नोखा स्थित जय कृष्णा मेडिकोज एवं मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित सोनू मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 12 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।
बीकानेर, 21 जुलाई। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि विवेक बाल निकेतन स्कूल भाटों का बास स्थित व्यास मेडिकल स्टोर, ऊपनी स्थित मनसुख मेडिकल स्टोर, मुक्ता प्रसाद नगर स्थित रक्षिता मेडिकल एंड जनरल स्टोर, दियातरा स्थित मंगलम मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, सारूण्डा स्थित राजश्री मेडिकल एंड जनरल स्टोर, सूडसर स्थित रक्षा मेडिकल स्टोर, श्रीडूंगरगढ़ स्थित याराना मेडिकल एंड जनरल स्टोर, करमीसर स्थित कंचन फार्मा, सादुल कॉलोनी स्थित कस्वाँ मेडिकल एंड जनरल स्टोर, इंदिरा कॉलोनी स्थित नवजीवन मेडिकल एंड जनरल स्टोर, कक्कू स्थित राधे कृष्णा मेडिकल स्टोर, पांचू स्थित पंवार मेडिकल स्टोर, आडसर पुरोहितान स्थित महक मेडिकल एंड जनरल स्टोर, भामटसर स्थित श्री बालाजी मेडिकल, पुंदलसर स्थित श्री जमवाय मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए तथा नोखा स्थित जय कृष्णा मेडिकोज एवं मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित सोनू मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 12 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
28 July 2022 03:16 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com