20 November 2021 10:11 AM

बीकानेर:- अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का कोटगेट थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है जानकारी के अनुसार मार्बल व्यापारी अशोक पारीक पुत्र अक्षय चंद्र पारीक, के साथ लाखों की लूट हुई इस मामले में पुलिस ने तीसरे दिन ही सफलता हासिल कर ली और तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कोटगेट थाना अधिकारी मनोज माचरा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि लूट के इस मामले में हरियाणा हाल निवासी चौधरी कॉलोनी गंगाशहर निवासी विक्रम मीणा चोपड़ा कटला निवासी सनी उर्फ अश्वनी सांखला वे रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 9 निवासी सुरेंद्र बिश्नोई को इस मामले में दबोच लिया है। लूट में काम ली गई मोटरसाइकिल स्कूटी भी जप्त कर लिया है लेकिन अभी तक सवा दो लाख नकदी बरामद नहीं हुए, इनमें आरोपी सनी के पहला खिलाफ पहले भी चोरी के मुकदमे दर्ज है आपको ज्ञात हो कि 16 नवंबर की रात को व्यापारी अशोक पारीक अपनी मार्बल शोरूम को बंद करके रात्रि के समय सादुल कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे थे स्कूटी पर थे और इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हुए तीन बदमाश आए और उनके साथ लूट की और रॉड से हमला भी किया। शर्मा के हाथ में चोट लगी और वे नीचे गिर गए इस दौरान बदमाश स्कूटी लेकर फरार हो गए स्कूटी में रुपयों से भरा बैग था। पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर आएगी उसके बाद बेपर्दा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है और इस कार्रवाई में कोतवाली थाना अधिकारी नवनीत सिंह व कोटगेट थाना अधिकारी मनोज माचरा व एएसआई ताराचंद मीणा की टीम द्वारा किया गया।
बीकानेर:- अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का कोटगेट थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है जानकारी के अनुसार मार्बल व्यापारी अशोक पारीक पुत्र अक्षय चंद्र पारीक, के साथ लाखों की लूट हुई इस मामले में पुलिस ने तीसरे दिन ही सफलता हासिल कर ली और तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कोटगेट थाना अधिकारी मनोज माचरा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि लूट के इस मामले में हरियाणा हाल निवासी चौधरी कॉलोनी गंगाशहर निवासी विक्रम मीणा चोपड़ा कटला निवासी सनी उर्फ अश्वनी सांखला वे रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 9 निवासी सुरेंद्र बिश्नोई को इस मामले में दबोच लिया है। लूट में काम ली गई मोटरसाइकिल स्कूटी भी जप्त कर लिया है लेकिन अभी तक सवा दो लाख नकदी बरामद नहीं हुए, इनमें आरोपी सनी के पहला खिलाफ पहले भी चोरी के मुकदमे दर्ज है आपको ज्ञात हो कि 16 नवंबर की रात को व्यापारी अशोक पारीक अपनी मार्बल शोरूम को बंद करके रात्रि के समय सादुल कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे थे स्कूटी पर थे और इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हुए तीन बदमाश आए और उनके साथ लूट की और रॉड से हमला भी किया। शर्मा के हाथ में चोट लगी और वे नीचे गिर गए इस दौरान बदमाश स्कूटी लेकर फरार हो गए स्कूटी में रुपयों से भरा बैग था। पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर आएगी उसके बाद बेपर्दा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है और इस कार्रवाई में कोतवाली थाना अधिकारी नवनीत सिंह व कोटगेट थाना अधिकारी मनोज माचरा व एएसआई ताराचंद मीणा की टीम द्वारा किया गया।
RELATED ARTICLES
09 April 2024 11:05 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com