11 March 2022 11:30 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक को पीटकर, नंगा करके, वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। गुरुवार रात इस आशय का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। मामला सात मार्च का है लेकिन गुरुवार रात ही इसका वीडियो वायरल हुआ। गांव केऊ पुरानी निवासी 27 वर्षीय युवक गोपाल सिंह ने इसी गांव के मोहन सिंह, पूनम सिंह और प्रभु सिंह पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि गत 7 मार्च को रात 10 बजे गाय को ढूंढने के लिए वह घर से निकला था। गांव में राठौड़ों के नीम के पास पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने हमला बोल दिया और गाली-गलौच करते हुए कपड़े फाड़ दिए और नग्न करके लाठी, डंडों, थाप-मुक्कों से बुरी तरह पीटने लगे। उसके चिल्लाने पर आरोपियों ने मुंह में तौलिया ठूंस दिया और पीटने लगे। पीडि़त का पिटाई से एक हाथ टूटने के साथ शरीर पर काफी चोटें आई है। आरोपियों द्वारा पीडि़त का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच एएसआई रविन्द्र सिंह को सौंपी गई है।पीडि़त युवक गोपालसिंह ने पुलिस को बताया कि पूर्व में आरोपियों के खिलाफ गवाही देने के कारण आरोपियों ने उस पर हमला किया था। विदित रहे कि गांव केऊ, जाखासर में गत दिनों से कई मुकदमे दर्ज हो चुके है और लगातार हो रही वारदातों के बाद भी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई का आमजन अभाव बता रहे है वहीं राजनैतिक हस्तक्षेप होने की बात भी सामने आ रही है। युवक को नग्न करके पीटने और वीडियो वायरल करने के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक को पीटकर, नंगा करके, वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। गुरुवार रात इस आशय का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। मामला सात मार्च का है लेकिन गुरुवार रात ही इसका वीडियो वायरल हुआ। गांव केऊ पुरानी निवासी 27 वर्षीय युवक गोपाल सिंह ने इसी गांव के मोहन सिंह, पूनम सिंह और प्रभु सिंह पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि गत 7 मार्च को रात 10 बजे गाय को ढूंढने के लिए वह घर से निकला था। गांव में राठौड़ों के नीम के पास पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने हमला बोल दिया और गाली-गलौच करते हुए कपड़े फाड़ दिए और नग्न करके लाठी, डंडों, थाप-मुक्कों से बुरी तरह पीटने लगे। उसके चिल्लाने पर आरोपियों ने मुंह में तौलिया ठूंस दिया और पीटने लगे। पीडि़त का पिटाई से एक हाथ टूटने के साथ शरीर पर काफी चोटें आई है। आरोपियों द्वारा पीडि़त का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच एएसआई रविन्द्र सिंह को सौंपी गई है।पीडि़त युवक गोपालसिंह ने पुलिस को बताया कि पूर्व में आरोपियों के खिलाफ गवाही देने के कारण आरोपियों ने उस पर हमला किया था। विदित रहे कि गांव केऊ, जाखासर में गत दिनों से कई मुकदमे दर्ज हो चुके है और लगातार हो रही वारदातों के बाद भी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई का आमजन अभाव बता रहे है वहीं राजनैतिक हस्तक्षेप होने की बात भी सामने आ रही है। युवक को नग्न करके पीटने और वीडियो वायरल करने के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com