09 November 2022 07:02 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, आरसीईआरटी के निर्देशानुसार बीकानेर के जिला शिक्षण व संस्थान पूगल रोड में संभाग स्तर की पांच दिवसीय के आरपी के आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसमें बीकानेर के अलावा चुरु, गंगानगर, हनुमानगढ़ के प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। प्रशिक्षण का उद्घाटन आठवीं बोर्ड प्रभारी किरण शेखावत,श्रीमती मंजू शर्मा, द्वारका प्रसाद,गंगासिंह यादव व जगदीश ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलन कर किया। वंदन गीत हरीश गोस्वामी ने गाया। अपने उद्बोधन में श्रीमती मंजू शर्मा ने प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए कहा इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में इन चार जिलों के आरपी को तैयार करना है। जिससे ने अपने आवंटित ब्लॉकों के नवपदस्थापित शिक्षकों को इन्डक्शन प्रशिक्षण दे सकें। जो ब्लॉक स्तर पर गैर आवासीय-चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किए जायेंगे । जिसमें नवनियुक्त शिक्षकों को आवश्यक शिक्षा नियमों,कार्य करने की प्रक्रियाओं अभिलेखों के संधारण के विषय में जानकारी मिल सके। जिससे नवनियुक्त शिक्षक प्रारंभ से ही शिक्षण व विभागीय सार्थी को समझ कर संपादित कर सकें। वहीं ईसीसीई के के.आर.पी. का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण डाइट प्राचार्य सुलेखा स्वामी व शिविर प्रभारी व्याख्याता सुनीता सहारण के सानिध्य में डाइट में करवाया जा रहा है । इस प्रशिक्षण में बीकानेर के 9 ब्लॉक से एलएस,केआरपी व एमटी भाग ले रहे हैं। जिसमें एनईपी 2020 के अनुसार पूर्व प्राथमिक बालकों के प्रारंभिक आयु के मस्तिष्क के विकास, शिक्षा के क्रमिक विकास , प्रारंभिक बाल्यावस्था सुरक्षा एवं शिक्षण की अवधारणा पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, आरसीईआरटी के निर्देशानुसार बीकानेर के जिला शिक्षण व संस्थान पूगल रोड में संभाग स्तर की पांच दिवसीय के आरपी के आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसमें बीकानेर के अलावा चुरु, गंगानगर, हनुमानगढ़ के प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। प्रशिक्षण का उद्घाटन आठवीं बोर्ड प्रभारी किरण शेखावत,श्रीमती मंजू शर्मा, द्वारका प्रसाद,गंगासिंह यादव व जगदीश ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलन कर किया। वंदन गीत हरीश गोस्वामी ने गाया। अपने उद्बोधन में श्रीमती मंजू शर्मा ने प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए कहा इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में इन चार जिलों के आरपी को तैयार करना है। जिससे ने अपने आवंटित ब्लॉकों के नवपदस्थापित शिक्षकों को इन्डक्शन प्रशिक्षण दे सकें। जो ब्लॉक स्तर पर गैर आवासीय-चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किए जायेंगे । जिसमें नवनियुक्त शिक्षकों को आवश्यक शिक्षा नियमों,कार्य करने की प्रक्रियाओं अभिलेखों के संधारण के विषय में जानकारी मिल सके। जिससे नवनियुक्त शिक्षक प्रारंभ से ही शिक्षण व विभागीय सार्थी को समझ कर संपादित कर सकें। वहीं ईसीसीई के के.आर.पी. का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण डाइट प्राचार्य सुलेखा स्वामी व शिविर प्रभारी व्याख्याता सुनीता सहारण के सानिध्य में डाइट में करवाया जा रहा है । इस प्रशिक्षण में बीकानेर के 9 ब्लॉक से एलएस,केआरपी व एमटी भाग ले रहे हैं। जिसमें एनईपी 2020 के अनुसार पूर्व प्राथमिक बालकों के प्रारंभिक आयु के मस्तिष्क के विकास, शिक्षा के क्रमिक विकास , प्रारंभिक बाल्यावस्था सुरक्षा एवं शिक्षण की अवधारणा पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com