08 July 2022 02:13 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के खाजूवाला थाना पुलिस ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान साइबर क्लीन के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में एक रमेश पुत्र मदनलाल उम्र 21 वर्ष जाति जाट है। दूसरा आरोपी राकेश पुत्र मदनलाल उम्र 27 वर्ष जाति जाट है। जो कि 32 के वाई डी खाजूवाला के निवासी हैं।
ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन तथा श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के सुपरविजन में वृताधिकारी श्रीमती अंजुम कायल उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना टीम द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफार्म व्हाटअप ग्रुप, फेसबुक पर आपराधिक प्रवृति के लोगो का महिमामण्डन कर आमजन मे भय पैदा करने वाले युवको की पहचान की जाकर आरोपीगण 01. रमेश पुत्र श्री मदनलाल उम्र 21 साल जाति जाट निवासी चक 32 केवाईडी पीएस खाजूवाला जिला बीकानेर 2. राकेश पुत्र श्री मदनलाल
उम्र 27 साल जाति जाट निवासी चक 32 केवाईडी पीएस खाजूवाला जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया |
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के खाजूवाला थाना पुलिस ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान साइबर क्लीन के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में एक रमेश पुत्र मदनलाल उम्र 21 वर्ष जाति जाट है। दूसरा आरोपी राकेश पुत्र मदनलाल उम्र 27 वर्ष जाति जाट है। जो कि 32 के वाई डी खाजूवाला के निवासी हैं।
ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन तथा श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के सुपरविजन में वृताधिकारी श्रीमती अंजुम कायल उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना टीम द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफार्म व्हाटअप ग्रुप, फेसबुक पर आपराधिक प्रवृति के लोगो का महिमामण्डन कर आमजन मे भय पैदा करने वाले युवको की पहचान की जाकर आरोपीगण 01. रमेश पुत्र श्री मदनलाल उम्र 21 साल जाति जाट निवासी चक 32 केवाईडी पीएस खाजूवाला जिला बीकानेर 2. राकेश पुत्र श्री मदनलाल
उम्र 27 साल जाति जाट निवासी चक 32 केवाईडी पीएस खाजूवाला जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया |
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
07 July 2023 12:26 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com