08 May 2022 01:32 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार नहरबंदी से शहर में पेयजल किल्लत के कारण लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। लोग सड़कों पर आने लगे हैं। सर्वोदय बस्ती में शनिवार को महिलाओं ने खाली चरी रखकर रास्ता जाम कर दिया। नहरबंदी के कारण शहर में एक दिन छोड़ कर पेयजल सप्लाई दी जा रही है। टेल एरिया में पानी ही नहीं पहुंच रहा। ज्यादातर लोग मोटरों से पानी सीधे पाइप लाइन से खींच रहे हैं। सर्वोदय में वार्ड 18 और 55 के मोहल्लों में दो दिन से पानी नहीं आ रहा। इससे परेशान करीब 150 घरों की महिलाएं सड़क पर आ गईं और रास्ता जाम कर दिया।
सूचना मिलने पर नया शहर पुलिस मौके पर पहुंची। पीएचईडी के अभियंता भी आ गए। लोगों में नाराजगी इस बात को लेकर थी कि पेयजल सप्लाई शुरू होने के समय अक्सर बिजली गुल हो जाती है। इससे जलदाय विभाग की टंकी पर मोटर नहीं चलती और लोगों को पानी नहीं मिलता। प्रदर्शनकारी फारुख पठान ने चेतावनी दी है कि पेयजल सप्लाई जल्दी ही सुचारू नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पार्षद जावेद पड़िहार ने बताया कि वार्ड में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली गुल हो गई थी। उस वक्त पेयजल सप्लाई का समय था। बिजली कंपनी को सूचना देकर ट्रांसफार्मर ठीक कराया गया। आधे घंटे बाद ही बिजली वापस आ गई थी। कुछ देर बाद पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई। जावेद ने बताया कि दोनों वार्डों के कुछ मोहल्ले टेल एरिया के हैं।
कहां का गुस्सा कहां फूटा; जाम में फंसे बाइक वाले ने हार्न नहीं सुना, एंबुलेंस चालक ने थप्पड़ जड़ा
सर्वोदय बस्ती में पेयजल किल्लत को लेकर प्रदर्शन के दौरान एक राहगीर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। स्कूटर सवार एक व्यक्ति सड़क के बीच खड़ा हो गया। पीछे से आई एंबुलेंस ने हॉर्न बजाए। राहगीर ने हेलमेट लगा रखा था। शोर के बीच उसे हॉर्न सुनाई नहीं दिया। एंबुलेंस चालक ने नीचे उतर कर उसके थप्पड़ मार दिया। घटना के वक्त नया शहर पुलिस की चेतक मौके पर ही खड़ी थी। नया शहर एसएचओ गोविंद चारण ने बताया कि इस संबंध में किसी ने भी मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार नहरबंदी से शहर में पेयजल किल्लत के कारण लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। लोग सड़कों पर आने लगे हैं। सर्वोदय बस्ती में शनिवार को महिलाओं ने खाली चरी रखकर रास्ता जाम कर दिया। नहरबंदी के कारण शहर में एक दिन छोड़ कर पेयजल सप्लाई दी जा रही है। टेल एरिया में पानी ही नहीं पहुंच रहा। ज्यादातर लोग मोटरों से पानी सीधे पाइप लाइन से खींच रहे हैं। सर्वोदय में वार्ड 18 और 55 के मोहल्लों में दो दिन से पानी नहीं आ रहा। इससे परेशान करीब 150 घरों की महिलाएं सड़क पर आ गईं और रास्ता जाम कर दिया।
सूचना मिलने पर नया शहर पुलिस मौके पर पहुंची। पीएचईडी के अभियंता भी आ गए। लोगों में नाराजगी इस बात को लेकर थी कि पेयजल सप्लाई शुरू होने के समय अक्सर बिजली गुल हो जाती है। इससे जलदाय विभाग की टंकी पर मोटर नहीं चलती और लोगों को पानी नहीं मिलता। प्रदर्शनकारी फारुख पठान ने चेतावनी दी है कि पेयजल सप्लाई जल्दी ही सुचारू नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पार्षद जावेद पड़िहार ने बताया कि वार्ड में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली गुल हो गई थी। उस वक्त पेयजल सप्लाई का समय था। बिजली कंपनी को सूचना देकर ट्रांसफार्मर ठीक कराया गया। आधे घंटे बाद ही बिजली वापस आ गई थी। कुछ देर बाद पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई। जावेद ने बताया कि दोनों वार्डों के कुछ मोहल्ले टेल एरिया के हैं।
कहां का गुस्सा कहां फूटा; जाम में फंसे बाइक वाले ने हार्न नहीं सुना, एंबुलेंस चालक ने थप्पड़ जड़ा
सर्वोदय बस्ती में पेयजल किल्लत को लेकर प्रदर्शन के दौरान एक राहगीर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। स्कूटर सवार एक व्यक्ति सड़क के बीच खड़ा हो गया। पीछे से आई एंबुलेंस ने हॉर्न बजाए। राहगीर ने हेलमेट लगा रखा था। शोर के बीच उसे हॉर्न सुनाई नहीं दिया। एंबुलेंस चालक ने नीचे उतर कर उसके थप्पड़ मार दिया। घटना के वक्त नया शहर पुलिस की चेतक मौके पर ही खड़ी थी। नया शहर एसएचओ गोविंद चारण ने बताया कि इस संबंध में किसी ने भी मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
08 June 2023 12:12 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com