11 June 2022 02:02 PM
जोग संजोग टाइम्स,
तेरापंथ धर्मसंघ के ग्याहरवं अधिशास्ता महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी रविवार 12जून को बीकानेर पधार रहे हैं. इसी दिन वे शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश भी करेंगे। इस अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों एवं उनके यात्रा के उद्देश्य को लेकर जानकारी देने के लिए शनिवार को रामपुरिया रोड स्थित दुग्गड़ भवन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेसवार्ता में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष पदम बोथरा ने उनके नगर प्रवेश एवं नगर में होने वाले आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा सहित सकल समाज को यह सुअवसर मिल रहा है।
यह सकल जैन समाज के लिए गौरव की बाल है कि हमें आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन एवं उनके ज्ञान दर्शन का लाभ पाने का यह अवसर मिला है। आचार्य श्री के साथ साध्वी प्रमुखा विश्रुतविभा जी मुख्य मुनि महावीर कुमार जी एवं सौ से भी अधिक साधु-साध्वियों सहित दो दिवसीय पावन प्रवास पर उनका नगर आगमन मंगल प्रवेश शोभायात्रा के साथ होगा। आचार्यश्री महाश्रमण जी 12 जून रविवार की सुबह 6.40 बजे तेरापंथ भवन, भीनासर से प्रस्थान कर 7.30 बजे के करीब तेरापंथ भवन गंगाशहर से शोभायात्रा के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग ४9. स्थित श्री जैन पब्लिक स्कूल पहुंचेगे जहां उनका सुबह 9 बजे प्रवचन कार्यक्रम होगा। रविवार की शाम को ही पांच बजे महाश्रमण जी शोभायात्रा के साथ जैन स्कूल से बोथरा मोहल्ला, रांगडी चौक स्थित लाल कोठी में मंगल प्रवेश करेंगे।।
उपाध्यक्ष अभय कुमार जी सुराणा ने बताया कि गुरुदेव रात्रि विश्राम के बाद 13 जून सोमवार को सुबह 9 बजे आचार्य श्री महाश्रमण लाल को सद्भावना, नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य में श्री
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, बीकानेर भी योगदान दे रहा है। आचार्य श्री के आह्वान पर ही सभा की ओर से 108 जन त्याग, वृष्टि की पालना को लेकर गुरुदेव के सामने संकल्प करेंगे।
साथ ही स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राएं भी अणुव्रत आचार संहिता का संकल्प ले रहे हैं। सभा के मंत्री सुरेश जैन ने बताया कि आचार्य श्री अब तक करीब पचास हजार से भी ज्यादा
किलोमीटर की यात्रा कर चरैवेति-चरैवेति के मंत्र को चरितार्थ करते हुए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, शहरों और महानगरों से गुजरते हुए लोगों को अच्छा बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वे न
किसी कौशल का प्रदर्शन करते हैं, न रणनीति का चक्रव्यूह रचते हैं। केवल साफ शब्दों में बुराई को छोडने नशा नहीं करने, भ्रूण हत्या नहीं करने, लोक- जीवन में शुद्धता लाने, भेदभाव
मिटाकर समभाव रखने की सीख देने के लिए एक-एक व्यक्ति को समझाते हैं। ऐसे सत जो समाज का उत्थान करते हुए निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं।
डॉ. जैन ने बताया कि सद्भावना, नैतिकता, नशामुक्ति एवं अहिंसा यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य आचार्य श्री महाश्रमण अपने पावन कदमों से पदयात्रा कर एक नए इतिहास को रच रहे हैं। आचार्य श्री ने राष्ट्रपति भवन से लेकर गांव की झोपड़ी तक शालि का संदेश देने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हम रत्त भर भी उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर लेते हैं, तो हम अपने आप को धन्य महसूस करते हैं। अध्यक्ष पदम बोथरा ने मीडिया के माध्यम से सकल जैन समाज सहित सभी को जन संदेश देते हुए कहा कि आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन के दर्शन का लाभ लेने के लिए उनके प्रवचन का लाभ जर
जोग संजोग टाइम्स,
तेरापंथ धर्मसंघ के ग्याहरवं अधिशास्ता महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी रविवार 12जून को बीकानेर पधार रहे हैं. इसी दिन वे शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश भी करेंगे। इस अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों एवं उनके यात्रा के उद्देश्य को लेकर जानकारी देने के लिए शनिवार को रामपुरिया रोड स्थित दुग्गड़ भवन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेसवार्ता में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष पदम बोथरा ने उनके नगर प्रवेश एवं नगर में होने वाले आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा सहित सकल समाज को यह सुअवसर मिल रहा है।
यह सकल जैन समाज के लिए गौरव की बाल है कि हमें आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन एवं उनके ज्ञान दर्शन का लाभ पाने का यह अवसर मिला है। आचार्य श्री के साथ साध्वी प्रमुखा विश्रुतविभा जी मुख्य मुनि महावीर कुमार जी एवं सौ से भी अधिक साधु-साध्वियों सहित दो दिवसीय पावन प्रवास पर उनका नगर आगमन मंगल प्रवेश शोभायात्रा के साथ होगा। आचार्यश्री महाश्रमण जी 12 जून रविवार की सुबह 6.40 बजे तेरापंथ भवन, भीनासर से प्रस्थान कर 7.30 बजे के करीब तेरापंथ भवन गंगाशहर से शोभायात्रा के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग ४9. स्थित श्री जैन पब्लिक स्कूल पहुंचेगे जहां उनका सुबह 9 बजे प्रवचन कार्यक्रम होगा। रविवार की शाम को ही पांच बजे महाश्रमण जी शोभायात्रा के साथ जैन स्कूल से बोथरा मोहल्ला, रांगडी चौक स्थित लाल कोठी में मंगल प्रवेश करेंगे।।
उपाध्यक्ष अभय कुमार जी सुराणा ने बताया कि गुरुदेव रात्रि विश्राम के बाद 13 जून सोमवार को सुबह 9 बजे आचार्य श्री महाश्रमण लाल को सद्भावना, नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य में श्री
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, बीकानेर भी योगदान दे रहा है। आचार्य श्री के आह्वान पर ही सभा की ओर से 108 जन त्याग, वृष्टि की पालना को लेकर गुरुदेव के सामने संकल्प करेंगे।
साथ ही स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राएं भी अणुव्रत आचार संहिता का संकल्प ले रहे हैं। सभा के मंत्री सुरेश जैन ने बताया कि आचार्य श्री अब तक करीब पचास हजार से भी ज्यादा
किलोमीटर की यात्रा कर चरैवेति-चरैवेति के मंत्र को चरितार्थ करते हुए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, शहरों और महानगरों से गुजरते हुए लोगों को अच्छा बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वे न
किसी कौशल का प्रदर्शन करते हैं, न रणनीति का चक्रव्यूह रचते हैं। केवल साफ शब्दों में बुराई को छोडने नशा नहीं करने, भ्रूण हत्या नहीं करने, लोक- जीवन में शुद्धता लाने, भेदभाव
मिटाकर समभाव रखने की सीख देने के लिए एक-एक व्यक्ति को समझाते हैं। ऐसे सत जो समाज का उत्थान करते हुए निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं।
डॉ. जैन ने बताया कि सद्भावना, नैतिकता, नशामुक्ति एवं अहिंसा यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य आचार्य श्री महाश्रमण अपने पावन कदमों से पदयात्रा कर एक नए इतिहास को रच रहे हैं। आचार्य श्री ने राष्ट्रपति भवन से लेकर गांव की झोपड़ी तक शालि का संदेश देने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हम रत्त भर भी उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर लेते हैं, तो हम अपने आप को धन्य महसूस करते हैं। अध्यक्ष पदम बोथरा ने मीडिया के माध्यम से सकल जैन समाज सहित सभी को जन संदेश देते हुए कहा कि आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन के दर्शन का लाभ लेने के लिए उनके प्रवचन का लाभ जर
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com