28 April 2022 01:29 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली  जानकारी के अनुसार बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मॉडर्न मार्केट स्थित कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया।
स्वर्गीय मखनलाल अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी मण्डल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ सचिव दीपक पारीक संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा नरपत सिंह सेठिया ने श्रद्धांजलि दी उन्होंने संदेश मे कहा स्वर्गीय मखनलाल अग्रवाल मिलन सार व्यक्तिव के धनी थे स्वर्गीय मखनलाल अग्रवाल ने विभिन्न औद्योगिक समाजिक धार्मिक स्वयं सेवी संस्थाओं मे सहभागिता निभाई है मखनलाल अग्रवाल बहु प्रतिभा के धनी थे उन्होंने पापड़ भुजिया से जुड़े श्रमिकों के हितो की रक्षा के लिये कार्य किया है व्यापार जगत मे उनकी पहचान भीष्म पितामह की थी वहीं मण्डल कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद सभी लोग स्वर्गीय मखनलाल अग्रवाल के निवास पर बैठक मे गए
मंडल कार्यालय मे श्रद्धांजलि सभा मे कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमर सा महावीर सिंह चारण हेतराम गौड़ संगठन सचिव ईश्वरचंद बोथरा वेदप्रकाश अग्रवाल सोनूराज आसुदानी विनोद भोजक करण प्रताप सिंह सिसोदिया (केप सा) श्रीलाल व्यास विपिन मुसरफ सुशील शर्मा लक्ष्मी नारायण पंचारिया दिलीप मोंगा सतीश पुरोहित रतनलाल सोमाणी रामचंद्र अग्रवाल महेंद्र मोदी खजांची मार्केट के मोहनलाल मवानी नरेंद्र गहलोत सचिन भाटिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली  जानकारी के अनुसार बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मॉडर्न मार्केट स्थित कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया।
स्वर्गीय मखनलाल अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी मण्डल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ सचिव दीपक पारीक संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा नरपत सिंह सेठिया ने श्रद्धांजलि दी उन्होंने संदेश मे कहा स्वर्गीय मखनलाल अग्रवाल मिलन सार व्यक्तिव के धनी थे स्वर्गीय मखनलाल अग्रवाल ने विभिन्न औद्योगिक समाजिक धार्मिक स्वयं सेवी संस्थाओं मे सहभागिता निभाई है मखनलाल अग्रवाल बहु प्रतिभा के धनी थे उन्होंने पापड़ भुजिया से जुड़े श्रमिकों के हितो की रक्षा के लिये कार्य किया है व्यापार जगत मे उनकी पहचान भीष्म पितामह की थी वहीं मण्डल कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद सभी लोग स्वर्गीय मखनलाल अग्रवाल के निवास पर बैठक मे गए
मंडल कार्यालय मे श्रद्धांजलि सभा मे कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमर सा महावीर सिंह चारण हेतराम गौड़ संगठन सचिव ईश्वरचंद बोथरा वेदप्रकाश अग्रवाल सोनूराज आसुदानी विनोद भोजक करण प्रताप सिंह सिसोदिया (केप सा) श्रीलाल व्यास विपिन मुसरफ सुशील शर्मा लक्ष्मी नारायण पंचारिया दिलीप मोंगा सतीश पुरोहित रतनलाल सोमाणी रामचंद्र अग्रवाल महेंद्र मोदी खजांची मार्केट के मोहनलाल मवानी नरेंद्र गहलोत सचिन भाटिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
RELATED ARTICLES
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com