04 October 2022 11:22 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सड़कें और एक मीटआरयूबी तैयार,बीकानेर संभाग के चारों जिलों में सड़कों को चौड़ी करने और मजबूती करण पर 38449 लाख रुपए खर्च होंगेे। इससे 534 किलोर सड़कें और एक मीटआरयूबी तैयार होगा। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में सड़कों को चौड़ी करने और उनके सुदृढ़ीकरण का काम पड़े पैमाने पर होगा। सबसे ज्यादा 290 किमी सड़कें बीकानेर की हैं जिन पर 19070 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा बीकानेर-रतनगढ़ रेलखंड पर नारसीसर से कुचोर आथुनी मार्ग रेलवे चेनल पर 260 रु. की लागत से आरयूबी बनाया जाएगा।
कहां, कितनी व लागत से बनेंगी सड़कें
बीकानेर संभाग के चारों जिलों में 534 किमी सड़कों के टेंडर हो गए हैं और वर्कआर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। कई जगह काम शुरू भी हो गया है। - सुधीर माथुर, एड. चीफ पीडब्ल्यूडी
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सड़कें और एक मीटआरयूबी तैयार,बीकानेर संभाग के चारों जिलों में सड़कों को चौड़ी करने और मजबूती करण पर 38449 लाख रुपए खर्च होंगेे। इससे 534 किलोर सड़कें और एक मीटआरयूबी तैयार होगा। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में सड़कों को चौड़ी करने और उनके सुदृढ़ीकरण का काम पड़े पैमाने पर होगा। सबसे ज्यादा 290 किमी सड़कें बीकानेर की हैं जिन पर 19070 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा बीकानेर-रतनगढ़ रेलखंड पर नारसीसर से कुचोर आथुनी मार्ग रेलवे चेनल पर 260 रु. की लागत से आरयूबी बनाया जाएगा।
कहां, कितनी व लागत से बनेंगी सड़कें
बीकानेर संभाग के चारों जिलों में 534 किमी सड़कों के टेंडर हो गए हैं और वर्कआर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। कई जगह काम शुरू भी हो गया है। - सुधीर माथुर, एड. चीफ पीडब्ल्यूडी
RELATED ARTICLES
03 March 2022 01:46 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com