10 May 2022 04:06 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर,10 मई। गौरीशंकर मारू स्मृति सर्व समाज नि:शुल्क घुटना ऑपरेशन शिविर बुधवार प्रातः 8 बजे से शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत होंगे। अध्यक्षता श्री सैन मंदिर (कोलायत) के अध्यक्ष शंकरलाल चौहान करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में यशपाल गहलोत एवं राजकुमारी मारू होंगे। केश कला बोर्ड अध्यक्ष बुधवार को श्रीकोलायत के नाईयों की बस्ती, रासीसर और जांगलू में सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाएंगे। रात्रि विश्राम जांगलू में करेंगे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर,10 मई। गौरीशंकर मारू स्मृति सर्व समाज नि:शुल्क घुटना ऑपरेशन शिविर बुधवार प्रातः 8 बजे से शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत होंगे। अध्यक्षता श्री सैन मंदिर (कोलायत) के अध्यक्ष शंकरलाल चौहान करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में यशपाल गहलोत एवं राजकुमारी मारू होंगे। केश कला बोर्ड अध्यक्ष बुधवार को श्रीकोलायत के नाईयों की बस्ती, रासीसर और जांगलू में सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाएंगे। रात्रि विश्राम जांगलू में करेंगे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com