17 April 2023 04:36 PM
जोग संजोग टाइम्स,
नगर स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को सूचना केंद्र सभागार में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आगाज हुआ। प्रदर्शनी का आयोजन एफर्ट्स वेलफेयर सोसायटी, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, नाबार्ड और राजस्थानी पग पगड़ी कला एवं संस्कृति संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि बीकानेर लोक कलाओं, संस्कृति और परम्पराओं का पोषक एवं सहायक नगर है। पूरे देश में यहां के त्योहार, मेले, मगरेया और यहां के रंगों की एक खास पहचान है। उन्होंने कहा कि उस्ता, माथेर्न और कुचेरन कला के कलाकारों ने पूरी दुनिया में बीकानेर का नाम रोशन किया है। युवा कलाकारों का इससे जुड़ना एक अच्छी पहल है। कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया व वरिष्ठ कलाकार कमल रंगा अतिथि के रूप में उपस्थित थे. प्रदर्शनी समन्वयक कृष्ण चंद्र पुरोहित ने बताया कि प्रदर्शनी में 21 युवा कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। सूचना विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने आभार व्यक्त किया। दिनेश चंद्र सक्सेना, धमेंद्र चांगानी, पृथ्वीराज रत्नु, डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली, योगेंद्र पुरोहित, जितेंद्र व्यास, राजेंद्र भार्गव, जयश्री पुरोहित सहित अन्य मौजूद रहे। इनमें राम कुमार भदानी की गोल्डन आर... भी शामिल थी।
जोग संजोग टाइम्स,
नगर स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को सूचना केंद्र सभागार में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आगाज हुआ। प्रदर्शनी का आयोजन एफर्ट्स वेलफेयर सोसायटी, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, नाबार्ड और राजस्थानी पग पगड़ी कला एवं संस्कृति संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि बीकानेर लोक कलाओं, संस्कृति और परम्पराओं का पोषक एवं सहायक नगर है। पूरे देश में यहां के त्योहार, मेले, मगरेया और यहां के रंगों की एक खास पहचान है। उन्होंने कहा कि उस्ता, माथेर्न और कुचेरन कला के कलाकारों ने पूरी दुनिया में बीकानेर का नाम रोशन किया है। युवा कलाकारों का इससे जुड़ना एक अच्छी पहल है। कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया व वरिष्ठ कलाकार कमल रंगा अतिथि के रूप में उपस्थित थे. प्रदर्शनी समन्वयक कृष्ण चंद्र पुरोहित ने बताया कि प्रदर्शनी में 21 युवा कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। सूचना विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने आभार व्यक्त किया। दिनेश चंद्र सक्सेना, धमेंद्र चांगानी, पृथ्वीराज रत्नु, डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली, योगेंद्र पुरोहित, जितेंद्र व्यास, राजेंद्र भार्गव, जयश्री पुरोहित सहित अन्य मौजूद रहे। इनमें राम कुमार भदानी की गोल्डन आर... भी शामिल थी।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
16 November 2022 05:44 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com