17 June 2022 12:31 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के डूंगरगढ़ तहसील में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बिना नंबर की गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग आए और एक दुकान मे आए और दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी, जानकारी के अनुसार डूंगरगढ़ कस्बे में गौरव पथ पर पशु आहार की दुकान जोकि रामदेव ट्रेडिंग कंपनी के नाम से है और एक फास्ट फूड की दुकान द्वारकाधीश फास्ट फूड रेस्टोरेंट के नाम से है जिसका मालिक आडसर निवासी दीनदयाल प्रजापत पुत्र गोविंद प्रसाद प्रजापत है, जो शुक्रवार रात्रि को 8:00 बजे दुकान में ही थे और अचानक की एक बिना नंबरों की गाड़ी स्विफ्ट डिजायर, उनकी दुकान के आगे रुकी और उनमें से चार युवक हाथो में सरिए लिए उतरे, और दुकान में घुसे और ताबड़तोड़ दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। 10 मिनट तक मारपीट करके वापस कार में बैठकर फरार हो गए, और इस घटना में दुकानदार दीनदयाल के सर पर चोट आई और वह घायल हो गए घटना की सूचना के बाद तुरंत डूंगरगढ़ थाने से एएसआई ईश्वर चंद सहित पुलिस मौके पर पहुंची, पर मामले की जांच शुरू की आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए, फिलहाल घटना के कारण मालूम नहीं पड़े हैं पुलिस जांच में जुटी है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के डूंगरगढ़ तहसील में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बिना नंबर की गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग आए और एक दुकान मे आए और दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी, जानकारी के अनुसार डूंगरगढ़ कस्बे में गौरव पथ पर पशु आहार की दुकान जोकि रामदेव ट्रेडिंग कंपनी के नाम से है और एक फास्ट फूड की दुकान द्वारकाधीश फास्ट फूड रेस्टोरेंट के नाम से है जिसका मालिक आडसर निवासी दीनदयाल प्रजापत पुत्र गोविंद प्रसाद प्रजापत है, जो शुक्रवार रात्रि को 8:00 बजे दुकान में ही थे और अचानक की एक बिना नंबरों की गाड़ी स्विफ्ट डिजायर, उनकी दुकान के आगे रुकी और उनमें से चार युवक हाथो में सरिए लिए उतरे, और दुकान में घुसे और ताबड़तोड़ दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। 10 मिनट तक मारपीट करके वापस कार में बैठकर फरार हो गए, और इस घटना में दुकानदार दीनदयाल के सर पर चोट आई और वह घायल हो गए घटना की सूचना के बाद तुरंत डूंगरगढ़ थाने से एएसआई ईश्वर चंद सहित पुलिस मौके पर पहुंची, पर मामले की जांच शुरू की आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए, फिलहाल घटना के कारण मालूम नहीं पड़े हैं पुलिस जांच में जुटी है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
06 March 2022 02:30 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com