27 May 2021 10:42 PM
जोग संजोग टाइम्स :- बीकानेर के कोलायत क्षेत्र के गोडू व रणजीतपुरा के बीच भारतमाला सड़क पर तेज गति से आ रहीं कार (गाड़ी) अचानक से बैलेंस बिगड़ने पर पलटा खा गई। गनीमत रही कि इतनी ऑवर स्पीड गाड़ी के सड़क किनारे पलटा खाने पर कोई जनहानि नहीं हुई।चक 3 BDY में रहने वाले हरीराम गोदारा व उनकी धर्मपत्नी गंगानगर से अपने घर आ रहे थें तभी रणजीतपुरा से पहले अचानक गाड़ी पलटा खा गई। मौके पर मौजूद सावरलाल कस्वां ने बताया कि गाड़ी हाईस्पीड होने के कारण हादसा हुआ। हादसे के बाद गाड़ी सवार को गौडू चिकित्सा में प्राथमिक उपचार के बाद घर पर सुरक्षित पहुंचाया गया।
जोग संजोग टाइम्स :- बीकानेर के कोलायत क्षेत्र के गोडू व रणजीतपुरा के बीच भारतमाला सड़क पर तेज गति से आ रहीं कार (गाड़ी) अचानक से बैलेंस बिगड़ने पर पलटा खा गई। गनीमत रही कि इतनी ऑवर स्पीड गाड़ी के सड़क किनारे पलटा खाने पर कोई जनहानि नहीं हुई।चक 3 BDY में रहने वाले हरीराम गोदारा व उनकी धर्मपत्नी गंगानगर से अपने घर आ रहे थें तभी रणजीतपुरा से पहले अचानक गाड़ी पलटा खा गई। मौके पर मौजूद सावरलाल कस्वां ने बताया कि गाड़ी हाईस्पीड होने के कारण हादसा हुआ। हादसे के बाद गाड़ी सवार को गौडू चिकित्सा में प्राथमिक उपचार के बाद घर पर सुरक्षित पहुंचाया गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com