29 December 2021 03:24 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव के सरपंच पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाते हुए दिल्ली, जयपुर, बीकानेर, से लेकर श्रीडूंगरगढ़ सहित आधे दर्जन अधिकारियो को शिकायत कर जाँच की मांग की है| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के विकास के लिए प्राप्त राशी का सदुपयोग नहीं कर विकास केवल कागजो में ही करवाया गया है और लाखो की राशी हड़प ली है| ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ निष्पक्ष जाँच करने व क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की है| जाखासर के ग्रामीणों ने पत्र में बताया की जाखासर सरपंच द्वारा कचोडिया जोहड़ पायतान पर कार्य के लिए लाखो रूपए की राशी खुर्दबुर्द की गयी है, गांव मे स्वच्छता के नाम पर घपला किया गया है| वृक्षारोपण अभियान व केटल शेड लगवाने के नाम पर उठाई राशि से एक भी पोधा नहीं लगवाया गया है व ना ही कोई केटल शेड बनाया गया है| जाखासर से डालाना ग्रेवर रोड के रुपए उठाये परन्तु रोड का निर्माण तो दूर रोड का समतलीकरण भी नहीं करवाया गया है| जाखासर में घटिया ब्लाक का कार्य किया गया| सीसी रोअद्का कार्य सरकारी गाइडलाइन के तरीके से नहीं किया गया| ग्रामीणों ने मनरेगा प्रकोष्ठ, नयी दिल्ली, मुख्यमंत्री, पंचायत राजमंत्री, भ्रष्टाचार निरोधक महानिरीक्षक जयपुर व बीकानेर, सम्भागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, जिला परिषद, पंचायत समिति के अधिकारियों को पत्र लिख कर जाँच करने की मांग की है| ग्रामीण समंदराम जाट, प्रेमाराम जाट, मोतीराम, भारुराम, रामनिवास, हरिचंद, रामकरन गोदारा कल्याणसर नया, लिछमणराम गोदारा उपनी ने प्रशासन से न्याय माँगा है|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव के सरपंच पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाते हुए दिल्ली, जयपुर, बीकानेर, से लेकर श्रीडूंगरगढ़ सहित आधे दर्जन अधिकारियो को शिकायत कर जाँच की मांग की है| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के विकास के लिए प्राप्त राशी का सदुपयोग नहीं कर विकास केवल कागजो में ही करवाया गया है और लाखो की राशी हड़प ली है| ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ निष्पक्ष जाँच करने व क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की है| जाखासर के ग्रामीणों ने पत्र में बताया की जाखासर सरपंच द्वारा कचोडिया जोहड़ पायतान पर कार्य के लिए लाखो रूपए की राशी खुर्दबुर्द की गयी है, गांव मे स्वच्छता के नाम पर घपला किया गया है| वृक्षारोपण अभियान व केटल शेड लगवाने के नाम पर उठाई राशि से एक भी पोधा नहीं लगवाया गया है व ना ही कोई केटल शेड बनाया गया है| जाखासर से डालाना ग्रेवर रोड के रुपए उठाये परन्तु रोड का निर्माण तो दूर रोड का समतलीकरण भी नहीं करवाया गया है| जाखासर में घटिया ब्लाक का कार्य किया गया| सीसी रोअद्का कार्य सरकारी गाइडलाइन के तरीके से नहीं किया गया| ग्रामीणों ने मनरेगा प्रकोष्ठ, नयी दिल्ली, मुख्यमंत्री, पंचायत राजमंत्री, भ्रष्टाचार निरोधक महानिरीक्षक जयपुर व बीकानेर, सम्भागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, जिला परिषद, पंचायत समिति के अधिकारियों को पत्र लिख कर जाँच करने की मांग की है| ग्रामीण समंदराम जाट, प्रेमाराम जाट, मोतीराम, भारुराम, रामनिवास, हरिचंद, रामकरन गोदारा कल्याणसर नया, लिछमणराम गोदारा उपनी ने प्रशासन से न्याय माँगा है|
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com