09 August 2021 08:25 AM
कोटपुतली, मिली जानकारी अनुसार जयपुर जिले के कोटपूतली में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कोटपूतली के गोनेड़ा गांव में रात को डेढ़ बजे करीब 6 नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए। पति-पत्नी व बच्चों को बंदूक दिखाकर डराया। शोर मचाने पर मारने की धमकी दी। बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी से 6.50 लाख रुपए व 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। इसके साथ ही घर वालों के मोबाइल भी तोड़ दिए। बदमाश पीड़ित परिवार को कमरे में बंद कर मेन गेट का ताला लगाकर चले गए। पीड़ितों ने किसी तरह से गेट खोल कर पड़ोसियों को बुलाया। पनियाला पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पनियाला थानाधिकारी इंद्रराज सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। पीड़ित राजेश महावर (37) ने बताया कि वह पत्नी व दो बच्चों के साथ गोनेड़ा गांव में रहता है। वह किराने की दुकान चलाता है। पूरा परिवार रात को खाना खाकर एक ही कमरे में सो रहा था। रात को डेढ़ बजे अचानक उनकी आंख खुली। 6 बदमाश मुंह पर नकाब लगाकर कमरे में आ गए। वे उन्हें देखते ही डर गए। उन्होंने कमरे के दरवाजे को तेज धक्का मारकर खोला था। बदमाश घर की दीवार को फांदकर मकान में घुसे थे।
रिवॉल्वर दिखाकर बोले- चुप रहो, बोलोगे तो मार देंगे
राजेश ने बताया कि बदमाशों ने रिवॉल्वर निकाल कर तान दी। हम सब घबरा गए। बदमाशों ने हमसे कहा कि चुप रहो, कुछ बोलोगे तो मार देंगे। यहीं नीचे बैठ जाओ। शोर मचाने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने अलमारी व गहने की रखने की जगह पूछी। डर के कारण हमने इशारे से बता दिया। बदमाशों ने अलमारी खोल ली। फिर एक-एक सामान को चेक करने लग गए। पूरे कमरे में कपड़े व सामान फैला दिया। दो बदमाश गेट पर ही खड़े रहे और दो उनके पास ही खड़े होकर निगरानी कर रहे थे।
कोटपुतली, मिली जानकारी अनुसार जयपुर जिले के कोटपूतली में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कोटपूतली के गोनेड़ा गांव में रात को डेढ़ बजे करीब 6 नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए। पति-पत्नी व बच्चों को बंदूक दिखाकर डराया। शोर मचाने पर मारने की धमकी दी। बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी से 6.50 लाख रुपए व 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। इसके साथ ही घर वालों के मोबाइल भी तोड़ दिए। बदमाश पीड़ित परिवार को कमरे में बंद कर मेन गेट का ताला लगाकर चले गए। पीड़ितों ने किसी तरह से गेट खोल कर पड़ोसियों को बुलाया। पनियाला पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पनियाला थानाधिकारी इंद्रराज सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। पीड़ित राजेश महावर (37) ने बताया कि वह पत्नी व दो बच्चों के साथ गोनेड़ा गांव में रहता है। वह किराने की दुकान चलाता है। पूरा परिवार रात को खाना खाकर एक ही कमरे में सो रहा था। रात को डेढ़ बजे अचानक उनकी आंख खुली। 6 बदमाश मुंह पर नकाब लगाकर कमरे में आ गए। वे उन्हें देखते ही डर गए। उन्होंने कमरे के दरवाजे को तेज धक्का मारकर खोला था। बदमाश घर की दीवार को फांदकर मकान में घुसे थे।
रिवॉल्वर दिखाकर बोले- चुप रहो, बोलोगे तो मार देंगे
राजेश ने बताया कि बदमाशों ने रिवॉल्वर निकाल कर तान दी। हम सब घबरा गए। बदमाशों ने हमसे कहा कि चुप रहो, कुछ बोलोगे तो मार देंगे। यहीं नीचे बैठ जाओ। शोर मचाने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने अलमारी व गहने की रखने की जगह पूछी। डर के कारण हमने इशारे से बता दिया। बदमाशों ने अलमारी खोल ली। फिर एक-एक सामान को चेक करने लग गए। पूरे कमरे में कपड़े व सामान फैला दिया। दो बदमाश गेट पर ही खड़े रहे और दो उनके पास ही खड़े होकर निगरानी कर रहे थे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com