02 March 2023 05:53 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बस में यात्रियों के लगेज बैग काटकर उससे लाखों रुपए के आभूषण चोरी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि दो अभी भी फरार है। इन दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए बीकानेर की खाजूवाला और श्रीगंगानगर की रावला पुलिस को मिलकर काम करना पड़ा। रावला पुलिस ने बदमाशों की कार पर फायर करके गिरफ्तार किया।
दरअसल, खाजूवाला पुलिस को ये सूचना मिली थी कि बदमाश एक बार फिर बस में किसी को निशाना बना सकते हैं। इस पर सीआई अरविन्द सिंह शेखावत के निर्देशन में कार्रवाई शुरू की गई। शेखावत व उनकी टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। इस दौरान एक युवक पकड़ में आया तो बाकी को खबर लग गई। इस पर वो भाग गए। बाद में एक और बदमाश दबोच लिया गया। खाजूवाला पुलिस के निर्देश पर रावला पुलिस ने नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान नाके पर पहुंचे बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। इस पर रावला पुलिस ने इन बदमाशों की कार के टायर पर फायर किया। दो टायर पंक्चर करने के बाद बदमाश नीचे उतरकर भागने लगे। जिन्हें दबोच लिया गया।
हरियाणा की गैंग
ये चार-पांच युवकों की गैंग हरियाणा से आई है। हरियाणा में कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद ये बीकानेर के खाजूवाला में एक चोरी कर चुके थे। इसके अलावा नागौर से गंगाशहर के बीच भी एक चोरी हुई थी। पुलिस पता लगा रही है कि इन सभी चोरियों में एक ही गिरोह का हाथ है या फिर कुछ और लोग सक्रिय है। पुलिस ने स्विफ्ट कार भी जब्त कर ली है। एएसआई श्रवण कुमार बदमाशों को लेकर रावला से खाजूवाला हुए रवाना हुए हैं।
बसों में रैकी करते थे
ये लोग पहले आम आदमी की रैकी करते थे। उन्हें पता चल जाता था कि किस गाड़ी में कौन सवारी सोने चांदी का सामान लेकर जा रहा है। उसी बस में ये लोग भी बैठ जाते थे। सवारियों के सामान पर ब्लेड लगाकर उनके जेवरात निकाल लेते थे। रास्ते में कहीं उतरकर वहां से फरार हो जाते। अब इन चारों को दबोचा गया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बस में यात्रियों के लगेज बैग काटकर उससे लाखों रुपए के आभूषण चोरी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि दो अभी भी फरार है। इन दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए बीकानेर की खाजूवाला और श्रीगंगानगर की रावला पुलिस को मिलकर काम करना पड़ा। रावला पुलिस ने बदमाशों की कार पर फायर करके गिरफ्तार किया।
दरअसल, खाजूवाला पुलिस को ये सूचना मिली थी कि बदमाश एक बार फिर बस में किसी को निशाना बना सकते हैं। इस पर सीआई अरविन्द सिंह शेखावत के निर्देशन में कार्रवाई शुरू की गई। शेखावत व उनकी टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। इस दौरान एक युवक पकड़ में आया तो बाकी को खबर लग गई। इस पर वो भाग गए। बाद में एक और बदमाश दबोच लिया गया। खाजूवाला पुलिस के निर्देश पर रावला पुलिस ने नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान नाके पर पहुंचे बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। इस पर रावला पुलिस ने इन बदमाशों की कार के टायर पर फायर किया। दो टायर पंक्चर करने के बाद बदमाश नीचे उतरकर भागने लगे। जिन्हें दबोच लिया गया।
हरियाणा की गैंग
ये चार-पांच युवकों की गैंग हरियाणा से आई है। हरियाणा में कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद ये बीकानेर के खाजूवाला में एक चोरी कर चुके थे। इसके अलावा नागौर से गंगाशहर के बीच भी एक चोरी हुई थी। पुलिस पता लगा रही है कि इन सभी चोरियों में एक ही गिरोह का हाथ है या फिर कुछ और लोग सक्रिय है। पुलिस ने स्विफ्ट कार भी जब्त कर ली है। एएसआई श्रवण कुमार बदमाशों को लेकर रावला से खाजूवाला हुए रवाना हुए हैं।
बसों में रैकी करते थे
ये लोग पहले आम आदमी की रैकी करते थे। उन्हें पता चल जाता था कि किस गाड़ी में कौन सवारी सोने चांदी का सामान लेकर जा रहा है। उसी बस में ये लोग भी बैठ जाते थे। सवारियों के सामान पर ब्लेड लगाकर उनके जेवरात निकाल लेते थे। रास्ते में कहीं उतरकर वहां से फरार हो जाते। अब इन चारों को दबोचा गया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com